Lok Sabha Elections 2024: ''400 पार' के नारे पर बोले अनिल बलूनी- पीएम मोदी का दिया टार्गेट हमारे लिए ब्रह्म वाक्य
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा किया है, जिस पर बीजेपी नेता और गढ़वाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने बड़ी बात कही है.
Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की पांचों सीटों पर आज चुनाव प्रचार का शोर खत्म हो जाएगा. इससे पहले एबीपी न्यूज गढ़वाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी से ख़ास बातचीत की है. इस दौरान अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी ने हमें चार सौ पार टार्गेट दिया है ये हमारे लिए ब्रह्म वाक्य है और हम चार पार हासिल करेंगे.
अनिल बलूनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, हम ये सोचते हैं कि उत्तराखंड में कैसे पर्यटन को बढ़ाना है. महिलाओं और युवाओं को आगे बढ़ाना है लेकिन कांग्रेस ने पूरे चुनाव में केवल व्यक्तिगत टीका टिप्पणी की, खराब बातें करना, पीएम मोदी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करना, मेरे और मेरे परिवार को लेकर खराब शब्दों का इस्तेमाल करना यही किया. इससे किसी के कुछ नहीं मिलेगा.
कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना
अनिल बलूनी ने कहा, मेरे लिए ये चुनाव मातृभूमि का कर्ज चुकाने का चुनाव है. जहां मेरे पूर्वज रहे हैं वहां लोगों को कल्याण करना है. हमारे युवा वर्ग को कैसे आगे बढ़ाना है. दिलचस्प बात है ये प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हैं. प्रधानमंत्री का चुनाव है और दूसरा कोई प्रत्याशी नहीं. हम अपने नेता को कहते हैं कि हमारे नेता पीएम बनेंगे, कांग्रेस के लोग ये क्यों नहीं कहते कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. खड़गे या प्रियंका जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. उनके पास प्रत्याशी ही नहीं.
राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि वो कांग्रेस के नेता है वो जाने..अगर चुनाव प्रधानमंत्री का होना है तो वो उसका नाम बताएं. मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरे नेता नरेंद्र मोदी है. कांग्रेस वाले नाम क्यों नहीं लेते. मुझे गढ़वाल सीट पर कोई मुक़ाबले में नहीं दिख रहा. लोग रोजाना बढ़ रहे हैं उत्तराखंड में 12-15 हज़ार लोग बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जनता उन्हें रिजेक्ट कर चुकी है.
400 पार के दावे पर कही ये बात
बीजेपी ने इस चुनाव में चार सौ पार का नारा दिया है, जिस पर अनिल बलूनी ने कहा, पहले जब हम तीन सौ पार कहते हैं तब भी विरोधी कहते थे कि ये नहीं हो सकता, लेकिन हमने तीन सौ पार किया. अब मोदी ने हमारे सामने टार्गेट रख दिया है चार सौ पार का तो ये हमारे लिए ब्रह्म वाक्य हो गया है. हम चार सौ पार करके रहेंगे. राम मंदिर का मुद्दा हर हिन्दू और पूरे भारत के लिए है.
UP Politics: जयंत चौधरी ने खरीदी नींबू और हरी मिर्च, तस्वीर शेयर कर कहा- 'तीखे नोक झोंक के लिए...'