Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है. बीजेपी ने 2024 में चुनावी मुद्दों को अपना हथियार बनाने के लिए एक मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव में वह कौन से मुद्दे होंगे जिन पर पार्टी चुनाव लड़ेगी, इस पर चर्चा की जाएगी. यह मीटिंग 7 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय पर होनी है. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पदाधिकारी को बुलावा भेज चुके हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि पार्टी ने 75 फ़ीसदी मतों से जीत दर्ज करने का अपना लक्ष्य रखा है. मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे. 7 जनवरी को होने वाली इस मीटिंग में 2024 में चुनावी मुद्दों के साथ प्रदेश में होने वाली रैलियों को लेकर बात होगी. साथ ही स्टार प्रचारकों को तथा नेताओं को कहां-कहां प्रवास करना है इसको लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
लोकसभा चुनाव की बनाई जाएगी रणनीति
उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीटों पर इस वक्त बीजेपी का कब्जा है तो वहीं तीन राज्य सभा सीटों पर भी बीजेपी का ही कब्जा है. ऐसे में जीत के सिलसिले को तीसरी बार भी पार्टी आगे बढ़ाना चाहेगी. इसके लिए पार्टी ने 75 फ़ीसदी वोटों के साथ जीत का लक्ष्य रखा है. इसके लिए पार्टी ने अपने रणनीति तैयार करने के लिए यह मीटिंग बुलाई है.
7 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक
प्रदेश कार्यालय में 7 जनवरी को होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे साथ ही प्रदेश के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सभी सांसद राज्यसभा सांसद, प्रदेश के पदाधिकारी के साथ केंद्रीय नेता व पार्टी तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मीटिंग में 2024 लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए चुनावी मुद्दों के साथ स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: रोक के बावजूद सड़कों पर फर्राटा भरते दिखे नाबालिग छात्र, जमकर उड़ी नए नियम की धज्जियां