Uttarakhand News: दिल्ली में उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर मंथन
Uttarakhand BJP Meeting: बुधवार को दिल्ली में होने वाली उत्तराखंड कोर कमेटी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी जाएगी.
Uttarakhand BJP Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में भी अपनी तैयारी को तेज कर दिया है. बुधवार को दिल्ली में उत्तराखंड बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इनके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत कई बड़े नेता प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य बैठक में शामिल होंगे.
बुधवार को दिल्ली में होने वाली उत्तराखंड कोर कमेटी की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी जाएगी. इस बैठक में उत्तराखंड से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही चुनाव में बीजेपी की रणनीति क्या होगी, किस तरह से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कामों को जनता के बीच ले जाया जाएगा. इन तमाम मुद्दों पर मंथन होगा.
दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
बीजेपी की इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत तमाम पदाधिकारी और प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे, इस बैठक अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस बैठक से पहले आज देहरादून में भी बीजेपी दफ्तर में चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई, इस सूची को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा.
उत्तराखंड में पिछले दो बार लगातार बीजेपी लोकसभा की सभी पांचों सीटों पर जीत हासिल करती आ रही है. बीजेपी की कोशिश है कि तीसरी बार फिर प्रदेश की सभी सीटों पर कमल ही खिले. इस लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी इन चुनाव में हाल में धामी सरकार द्वारा लाए गए समान नागरिक संहिता क़ानून को भी बड़ा मुद्दा बना सकती है.