Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) विश्वास से भरी हुई है. जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी नए उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार सकती है. वर्तमान में उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों और राज्यसभा की तीन सीटों पर भी बीजेपी का कब्जा है.


युवा चेहरों को बीजेपी दे सकती है मौका
बीजेपी उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर तीसरी बार भी कब्जा जमाना चाहेगी. 2014 और 2019 के चुनावों में सभी पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी अपने पांचो सांसदों का टिकट काट सकती है लेकिन यह सच है या अफवाह या आने वाला वक्त बताएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी इस बार के चुनावों में युवा चेहरों को तवज्जों दे सकती है. इसकी बानगी हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनावों में देखी गई, जहां बीजेपी ने अधिक से अधिक युवा नेताओं को मौका दिया है.


इन नेताओं ने पेश की दावेदारी
लोकसभा की सभी पांच सीटों पर प्रत्याशी बदले जाने की चर्चाएं काफी समय से चल रही है. अगर पार्टी प्रत्याशी बदलती है, तो कौन ऐसे प्रत्याशी है जिन पर पार्टी दांव लगा सकती है. नैनीताल लोकसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे चुनाव लड़ना चाहते है. वहीं इस सीट से किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते है, फिलहाल यहां से अजय भट्ट सांसद है और केंद्रीय राज्यमंत्री भी है.


वहीं हरिद्वार से इस बार पूर्व विधायक और मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में यहां से रमेश पोखरियाल सांसद हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, वहीं टिहरी सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो वहीं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी इस बार सांसद प्रत्याशी बनने का ख्वाब देख रहे हैं. जबकि कई अन्य बीजेपी नेता सांसद प्रत्याशी बनने की दावेदारी पेश कर रहे हैं. जबकि माला राज्य लक्ष्मी शाह यहां से सांसद हैं.


प्रत्याशी बनने की रेस ये नेता
पौड़ी लोकसभा सीट से इस बार कई लोग अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य अग्रवाल भी पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. वहीं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी पुरी से चुनाव लड़ना चाहते हैं, तो वही उनकी पत्नी अमृता रावत भी यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा काफी पहले जाता चुकी है. फिलहाल यहां से पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत सांसद है. बात करें अल्मोड़ा लोकसभा सीट की तो इस बार सबसे प्रबल दावेदार के रूप में जो नाम सामने आ रहे हैं. उनमें रेखा आर्य का नाम शामिल है, रेखा आर्य इस वक्त राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वह अल्मोड़ा सीट से अपनी किस्मत आजमाना चाहती है. फिलहाल यहां से अजय टम्टा जी सांसद है.


राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने जताई इच्छा
लेकिन एक ऐसा नाम भी इस बार सामने आ रहा है जिसको लेकर काफी चर्चा है हम बात कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अनिल बलूनी की. अनिल बलूनी का कार्यकाल राज्यसभा सांसद के रूप में समाप्त होने वाला है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार उनको इस बार लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर सकती है. वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप में भी वह कार्य कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: पूर्वांचल में BSP को लगेगा बड़ा झटका! चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकता है ये सांसद, राहुल से की मुलाकात