Lok Sabha Election 2024: 26 फरवरी को होगी उत्तराखंड बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठक, प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर
Uttarakhand News: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई. 26 फरवरी को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है.
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लिया. भारतीय जनता पार्टी पांचो लोकसभा सीटों को लेकर 26 फरवरी को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुला रही है. इस बैठक में पांचो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फैसला होगा.
सूत्रों की अगर मन तो उत्तराखंड में कुछ सांसदों के टिकट इस बार कट सकते हैं उनकी जगह पर नए चेहरों को पार्टी जगह दे सकती है. हरिद्वार पौड़ी टिहरी अल्मोड़ा इन चारों जगह नए चेहरे चुनाव लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं. बीजेपी की उत्तराखंड पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक 26 फरवरी को होनी है जिसमें राज्य की पांचो लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के चेहरों पर मोहर लगा सकती है. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा जल्द प्रत्याशियों का ऐलान करने जा रही है. प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी ने 26 फरवरी को स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई है.
26 फरवरी होगी बीजेपी पार्लियामेंट्री कमेटी बैठक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि 26 फरवरी को स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी. इसमें राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर विचार के बाद पैनल तैयार किया जाएगा. प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड लगाएगा. उत्तराखंड में इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने कुछ कैबिनेट मंत्रियों को और एक पूर्व राज्यसभा सांसद को चुनाव में उतार सकती है, इसको लेकर पार्टी में पहले से ही काफी चर्चा है जोरों पर है.
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि 26 फरवरी को होने वाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रत्याशी के नाम को चयन कर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजें भेजा जाएगा. उसके बाद केंद्रीय पार्लियामेंट की बोर्ड यह तय करेगा इनमें से किन को टिकट देना है और किन को नहीं. हमारे पास लगभग दो दर्जन से ज्यादा नाम अभी तक आ चुके है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में हर कार्यकर्ता को अधिकार है चुनाव लड़ने का और वो दावेदारी कर सकता है. केंद्रीय पार्लिमेंट्री बोर्ड जिस नाम पर मोहर लगाएगा सभी मिलकर उसे चुनाव लड़ाएंगे.
इस महीने हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान
बीजेपी इस महीने के आखिर तक पांचों लोकसभा सीटों कें लिए उम्मीदवारों नाम की घोषणा हो सकती है. इसको लेकर 26 फरवरी को होने वाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नाम पर चर्चा होगी पांच नाम को केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा जाएगा. उनके नाम पर केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड अपने मोर लगाएगा. इसके बाद उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के आखिर में या फिर मार्च के पहले हफ्ते में इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा उत्तराखंड बीजेपी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget Session: उत्तराखंड में बजट सत्र से पहले तेज हुई बयानबाजी, सरकार के इस फैसले से बिफरी कांग्रेस