Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और उसी के मद्देनजर उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीट पर प्रचंड जीत हांसिल करने के लिए रविवार को देहरादून के निजी होटल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी की गई, जहां आगे की रणनीति तैयार कर ली गई है. इस बार जीत का लक्ष्य 75% वोट पाकर रखा गया है. उत्तराखंड में तीसरी बार पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करना चाहती है इसके लिए तमाम पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप गई है.


देहरादून में हुई इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, कलराज मिश्र प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री धामी तमाम कैबिनेट मंत्रियों सहित पूर्व सीएम, पूर्व सांसदों समेत प्रदेश के तमाम बड़े नेता शामिल हुए, जहां लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के सीनियर लीडर्स द्वारा 4 सत्रों में दिनभर चर्चा और मंथन कर रणनीति बनाई गई. 


बीजेपी ने बनाया बड़ी जीत का प्लान
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया की 5 लाख वोटों से जीत का लक्ष्य तय किया गया है, जिसे पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी 7 मोर्चो की रूप रेखा तैयार कर दी गई है. उसी के मुताबिक प्रदेश भर में कार्यक्रम किए जाएंगे और जन जन तक भाजपा सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यो को पहुंचाने के साथ लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. इस बार वोट प्रतिशत 75% प्रकार भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी. 


'विपक्ष का सफाया हो जाएगा'
बीजेपी नेता ने कहा, इसे लेकर पार्टी ने तमाम नेताओं को उनकी जिम्मेदारियां सौंप है. इस बार हर मोर्चे को उसके कार्य क्षेत्र में काम करने की जिम्मेदारी सौंप गई है और उन्हें समझाया गया है कि किस तरह से केंद्र व राज्य की सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि इस बार जो जीते हम हासिल करें उसे विपक्ष आने वाले कई सालों तक ना भूल पाए और उत्तराखंड में विपक्ष पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा.


एबीपी लाइव से बात करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि हम 5 लाख वोट ज्यादा लाकर इस बार जीत दर्ज करेंगे और उत्तराखंड में तीसरी बार लोकसभा चुनाव की सभी सीटें जीतेंगे. इस बार हमारी हैट्रिक होगी. 


BJP छोड़ना चाहते हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य? शिवपाल सिंह यादव ने किया बड़ा दावा