Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए अपनी रणनीतियों पर काम करने में जुट गई है. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस लिस्ट में जिन चालीस नामों का शामिल किया गया है उनमें स्थानीय नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
बीजेपी ने उत्तराखंड में अपने स्तर प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज नाथ सिंह, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा सांसद हेमा मालिनी, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, जर्नल वी के सिंह, शामिल है. इनके अलावा कई अन्य नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. धामी कैबिनेट के सभी मंत्री और संगठन के कई बड़े पदाधिकारी भी शामिल है.
ये हैं पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम
बीजेपी ने इन अभी स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को भी सौंप दी है जल्द ही प्रदेश में कुमाऊ और गड़वाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेलिया कराई जाएंगी. इनमे दी रैली गड़वाल में होंगी जब की एक रैली कुमाऊ में होगी गड़वाल में 3 लोकसभा सीटें है जब की कुमाऊ में दो लोकसभा की सीटे है इस लिहाज से पीएम मोदी ली रेलियो को रखा जाएगा.
फिलहाल सभी स्टार प्रचारकों की रेलियों के लिए बीजेपी संगठन रणनीति बना रही हैं. उत्तराखंड में अब से हॉट सीट पोड़ी में सब से अधिक स्टार प्रचारकों की रैलियां होनी है.
ये भी पढ़ें: CM योगी के दौरे में लापरवाही का मामला, 4 माह से मामले को दबा रहे अफसर