Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे हरक सिंह रावत? अब अफवाहों पर लगा विराम
Uttarakhand Election 2024: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने की बात को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में हैं और बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं.
Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर हरक सिंह रावत ने आखिर विराम लगा दिया है. हरक सिंह रावत ने साफ किया है कि वह कांग्रेस में है और बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे है और ये मात्र अफवाह है जो सोशल मीडिया पर उड़ाई जा रही है. जबकि उनका कोई इस तरह का इरादा नहीं है. गौरतलब है की हरक सिंह रावत पर ईडी की जांच चल रही है जिसके चलते ये खबरे इन दिनों उत्तराखंड में चल रही है की वह ईडी की जांच से बचने के लिए बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
हरक सिंह रावत ने बीजेपी जाने की बात को अफवाह बताया है एबीपी लाइव से एक्सक्लूसिव बता करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मेरा जीवन बीजेपी के साथ गुजारा है मैं उस वक्त बीजेपी में था जब उत्तराखंड में मात्र चार या पांच लोग बीजेपी में होते थे. मैने राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया बाद में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान बीजेपी छोड़ कर उत्तराखंड बनाने के लिए आंदोलन में लग गया. आज जो लोग मुझे दल बदलू बोलते हैं उनको नहीं मालूम कि हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड के लिए कितनी कुर्बानी दी है.
2017 में इस वजह से छोड़ी थी कांग्रेस
हरक सिंह रावत ने कहा की 2017 में भी में कांग्रेस नही छोड़ना चाहता था लेकिन हरीश रावत से मजबूर होकर मैंने कांग्रेस छोड़ी में कितनी बार हरीश रावत से मिला कि मंत्री पद खाली है सुबोध उनियाल को मंत्री बना दो लेकिन हरीश रावत हमें बेवकूफ बनाते रहे. जब हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया उनका शपथ ग्रहण था. 32 में से 22 विधायक हम सब सुबोध उनियाल के घर डिफेंस कालोनी में बैठे थे कोई नहीं जाना चाहता था. हरीश रावत की शपथ में लेकिन हम अपने सीनियर नेताओं के कहने से गए हमने हरीश रावत को कहा कि विजय बहुगुणा को राज्यसभा भेज दो. लोकसभा चुनाव करीब है लेकिन हरीश रावत ने हमारी एक नहीं मानी और प्रदीप टम्टा को राज्य सभा भेज दिया. इस बात से दुखी होकर हमने कांग्रेस छोड़ी थी.
हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कहा में 2022 में बीजेपी नहीं छोड़ रहा था किसी ने साजिश के तहत अफवाह फैलाई की में बीजेपी छोड़ रहा हूं. बस आनन फानन में बीजेपी ने मुझे निष्कासित कर दिया. जब की में बीजेपी नहीं छोड़ रहा था. अभी भी मेरी किसी बीजेपी के नेता से बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर कोई बता नहीं हुई है ये सिर्फ कोरी अफवाह है. मुझे बदनाम किया जा रहा है, मेरे पीछे ईडी सीबीआई लगाई है. मुझे परेशान करने के लिए जबकि पखरो सफारी मामले में कुछ गलत नहीं है. मेरे स्तर से कुछ नहीं हुआ अधिकारियों ने बजट जारी किया मेरे साइन से बजट जारी नहीं होता.
बीजेपी में जानें की अफवाहों ने पकड़ा था जोर
कांग्रेस नेता हरक सिंह इन दिनों अपनी पार्टी से नाराज है उनकी नाराजगी इस बात से साफ जाहिर है की लोकसभा चुनाव में हरक सिंह रावत अभी तक किसी भी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में नहीं गए हैं और शायद जाने वाले भी नहीं है. वहीं उनके बीजेपी में जाने की अटकलें काफी तेज है. वहीं बीजेपी की प्रशंसा और अपना बीजेपी प्रेम हरक सिंह रावत ने एबीपी लाइव से भी जाहिर किया है. फिलहाल उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम तो लगाया है लेकिन चर्चाओं का बाजार अभी भी गर्म है.
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए पांच बजे तक वोटिंग, इस दिन होगी वोटों की गिनती