(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग की अनोखी पहल, वोटिंग के बाद होटल में मिलेगी छूट
Uttarakhand News: उत्तराखंड में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग ने अनोखी पहल की है. वोट डाल कर आने के मतदाताओं को होटल में 20 प्रतिशत छूट देने का प्रस्ताव होटल एसोसिएशन के पास रखा है.
Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अनोखी पहल की गई है. वोट डालने के बाद होटल और रेस्तरां में 20 फीसदी डिस्काउंट देने का प्रस्ताव होटल एसोसिएशन के सामने रखा है अगर बात बन जाती है तो 20 अप्रैल को उत्तराखंड में होटल और रेस्टोरेंट में जाने पर आप को 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल सकता है.
इसके लिए चुनाव आयोग ने उत्तराखंड होटल एसोसिएशन को होटल और रेस्टोरेंट में 20% डिस्काउंट देने का प्रस्ताव चुनाव आयोग ने होटल एसोसिएशन को भेजा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मंजूर हो जाने के बाद 19 अप्रैल को वोटिंग के बाद 20 अप्रैल को सभी होटल और रेस्टोरेंट में 20% का डिस्काउंट दिया जाएगा. यह सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों में वोट देने की इच्छा जागरुक हो और इसी बहाने वह लोग वोट देने के बाद होटल और रेस्टोरेंट में खाना खाने भी जा सके.
वोटिंग से 48 घंटे पहले बंद हो जाएंगी शराब दुकानें
वहीं होटल होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरी सिंह मान ने एबीपी लाइव को बताया कि उनकी बात चुनाव आयोग से चल रही है. जल्द इस विषय पर बात हो जाने पर इस फैसले को सार्वजनिक कर दिया जाएगा. हरी सिंह मान ने बताया कि होटल एसोसिएशन खुश है कि चुनाव आयोग ने उनसे संपर्क किया. जल्द इस विषय पर कोई सकारात्मक बात सामने आएगी.
वोटिंग से 48 घंटे पहले ही सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी इस दौरान ड्राई डे रहेगा वही चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्दे नजर किसी भी स्थिति में मेडिकल की जरूरत पड़ने पर हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा ताकि कर्मचारियों को सही समय में इलाज मिल सके. 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक उत्तराखंड और उसकी सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के इलाको में भी ड्राई डे रहेगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी ने उठाए सवाल, अब करण माहरा ने किया पलटवार