Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए 63 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था.  गुरूवार को नामांकन पत्रों की जांच में कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों को खारिज किया गया है. इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 63 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया था. इनमें से कुल 56 प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए है. जारी आंकड़ों के अनुसार 63 नामांकनों में से कुल 56 नामांकन सही पाए गए है.


उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होना है. यानी प्रदेश के मतदाता 19 अप्रैल को वोटिंग करके अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे. चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को पूरी हो गई है. चुनाव आयोग ने सभी प्राप्त नामांकन का परीक्षण करने के बाद पांचो लोकसभा सीटों पर 56 नामांकन सही पाएं हैं इनमें सबसे ज्यादा 14 नामांकन हरिद्वार लोकसभा सीट पर सही पाए गए हैं.


माइग्रेंट मतदाताओं के लिए ये है व्यवस्था
चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि, पौड़ी गढ़वाल के लिए 13, टिहरी गढ़वाल के लिए 11, नैनीताल के लिए 10 और अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए आठ नामांकन सही पाए गए हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सर्विस मतदाताओं की लिस्ट भी तैयार कर ली है अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश में 93187 सर्विस मतदाताओं की लिस्ट तैयार की गईं है जिनमे 90554 पुरुष और 2633 महिलाएं शामिल हैं.


इसके साथ ही उत्तराखंड प्रदेश में रह रहे जम्मू-कश्मीर के माइग्रेंट मतदाता जो मतदान करना चाहते हैं उन्हें 12C फार्म या प्रत्यक्ष रूप से मतदान के लिए फॉर्म एम भरकर अपने क्षेत्र के इआरओ माइग्रेशन प्रमाण पत्र और पते के प्रूफ के साथ जमा कराने होंगे. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान का यह अवसर श्रीनगर, अनंतनाग और बारामूला के वोटर्स के लिए है.


ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Died: मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों का पैनल करेगा, होगी वीडियोग्राफी