Lok Sabha Election 2024: क्या BJP में शामिल होंगे पूर्व सीएम हरीश रावत? कहा- 'मोदी जी को दिए...'
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) के कई पुराने नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. लेकिन इस बीच अब पार्टी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की एक तस्वीर सामने आई थी. उस तस्वीर में वह पीएम नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता देते नजर आ रहे थे. जिसके बाद अटकलें थी कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अब उन्होंने इन खबरों का खंडन कर दिया है.
पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा, 'झूठ और साजिश की पराकाष्ठा, भाजपा के औजार ने पहले हमारी सरकार गिराने की साज़िश की और अब मुझे बदनाम कर भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के रूप में मोदी जी को दिये गये गुलदस्ते की फोटो को वायरल कर भ्रम पैदा किया जा रहा है.'
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'यह फोटो 2016 का है, जब आदरणीय प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड आए थे. मैं उस समय राज्य का मुख्यमंत्री था और मैंने हेलीपैड पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया था. कैसी विडंबना है अब स्टिंगबाज भी सांसद बनने का ख्वाब देखने लग गए हैं. धन्य है भाजपा, तुम्हारे पतन पर कि तुमने मददगार भी अपना जैसा ही खोजा.'
Abbas Ansari पहुंचे गाजीपुर जेल, सामने आई पहली तस्वीर, पिता मुख्तार के फातिहा में होंगे शामिल
गुलदस्ता देते आए नजर
दरअसल, मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के आधार पर दावा किया जा रहा था कि पहले चरण की वोटिंग के पहले वह बीजेपी में आ सकते हैं. लेकिन अब उन्होंने इन खबरों का खंडन खुद कर दिया है.
बता दें कि हरीश रावत कांग्रेस की सरकार में फरवरी 2014 से लेकर मार्च 2017 के दौरान मुख्यमंत्री रह चुके हैं. हालांकि तब कांग्रेस के विधायक टूट कर बीजेपी में चले गए थे, जिसके बाद हरीश रावत को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अभी उनके बेटे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार है.