(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड बीजेपी कब जारी करेगी घोषणा पत्र? पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर कही ये बात
Uttarakhand News: बीजेपी अपने घोषणा पत्र में जनता के सुझाव को शामिल करने के लिए पिछले दिनों 35 रथ विभिन्न विधानसभा क्षत्रों में रवाना किए थे,प्रत्येक रथ के जिम्मे दो विधानसभा क्षेत्र दिए गए थे.
Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: उत्तराखंड में बीजेपी अपनी चुनावी रणनीतियों पर काम करने में जुट गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र को अंतिम रूप दे दिया है. खास बात ये है कि बीजेपी अपने घोषणा पत्र में जनता के सुझाव को शामिल करने के लिए पिछले दिनों 35 रथ विभिन्न विधानसभा क्षत्रों में रवाना किए थे. प्रत्येक रथ के जिम्मे दो विधानसभा क्षेत्र दिए गए थे. जनता के सुझाव के लिए पार्टी द्वारा ऑनलाइन की व्यवस्था भी की गई थी.
उत्तराखंड में चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पूर्व कुछ सुझाव प्रदेश भाजपा ने अपने केंद्रीय नेतृत्व को भेजे है. हरिद्वार से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इन सुझाव के बारे में पत्रकारों से वार्ता की. वही संकल्प पत्र संयोजक त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं से जनता ने करीब 70,000 सुझाव दिए हैं. इसके अलावा नमो ऐप के माध्यम से भी सुझाव मिला है और कुछ लोगों द्वारा पत्र के माध्यम से सीधा केंद्र सरकार को सुझाव भेजा गया है.
घोषणा पत्र में जनता ने दिए सुझाव: त्रिवेंद्र सिंह रावत
आगे उन्होंने कहा समाज के हर वर्ग चाहे वे सरकारी नौकरी वाले हो प्राइवेट कर्मचारी हो या रेड़ी ठेली चलाने वाले हो सभी के द्वारा सुझाव भेजा गया है. बतौर संयोजक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी सुझावों में से 60 फीसद सुझाव राज्य को जबकि 40 फ़ीसदी सुझाव केंद्र को प्रेषित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी प्राप्त सुझावों से देश को विकसित बनाने के संकल्प को और भी ज्यादा मजबूती दी जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इन सुझावों से देश को बल मिलेगा और जनता के सुझाव बेहद शानदार है. उन्होंने कहा कि इन सुझावों पर केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा. उसके बाद इन सुझाव को हम अमल में लेंगे.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death Reason: मुख्तार अंसारी की कैसे हुई मौत? अस्पताल ने किया खुलासा