Uttarakhand News: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर अचानक मेहरबान हुई ईडी हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाई से 2 अप्रैल को ईडी पूछताछ नहीं करेगी. इसकी जानकारी ईडी के सहायक निदेशक अभय कुमार ने हरक सिंह को ई मेल भेज कर दी है. हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुंसाई कुछ दिन पूर्व ही बीजेपी में शामिल हुई है जबकि हरक सिंह रावत कांग्रेस से लगातार नाराज चल रहे है माना जा रहा है कि जल्द हरक सिंह भी बीजेपी ज्वाइन कर सकते है.
प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से हरक सिंह रावत और उनकी बहु को 2 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था मगर उनको ईमेल के जरिए ईडी ने आने से मना कर दिया है. गौरतलब है कि हरक सिंह रावत और उनकी बहु के यहां ईडी ने कुछ दिन पहले छापे मारी की थी जिसके बाद हरक सिंह और उनकी पुत्र वधु को ईडी ने नोटिस देकर ईडी के सामने पेश होने को कहा था. यहां पर आपको बता दें कि हरक सिंह रावत की बहु ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था अनुकृति कांग्रेस के टिकट पर लेंसडॉउन विधानसभा सीट से विधानभा चुनाव भी लड़ीं थीं.
हरक सिंह रावत ज्वाइन कर सकते हैं बीजेपी
गौरतलब है कि, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत लगातार हरिद्वार से लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन कांग्रेस आला कमान ने ये टिकट हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को दे दिया जिसके बाद हरक सिंह रावत के दर्जनों समर्थको ने एक साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था खुद हरक सिंह रावत भी कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार के प्रचार में नही दिखाई दिए. हरक सिंह रावत की कांग्रेस से नाराजगी साफ जाहिर है. हरक सिंह रावत अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर भी कोई बड़ा निर्णय कर सकते है. फिलहाल उनको ईडी से मिली राहत के बाद उम्मीद लगाई जा रही है की हरक सिंह रावत बीजेपी ज्वाइन कर सकते है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ओम प्रकाश राजभर ने लगाया अखिलेश पर धोखा देने का आरोप, कहा- 'जब हम गठबंधन में थे..'