Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: पौड़ी गढ़वाल से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदयाल ने दावा किया कि इस बार मौसम बदलेगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलेगी. गणेश गोदयाल मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए लग रहा था कि बीजेपी के धनबल का मुकाबला करना असंभव है. इसलिए लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए संकोच कर रहा था. मैंने कार्यकर्ताओं के साथ चिंता साझा की. कार्यकर्ताओं ने चिंता को दूर करते हुए चुनाव लड़ने के लिए संसाधन इकट्ठा करने का आश्वासन दिया.


कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद गणेश गोदयाल उत्साहित


गणेश गोदयाल ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताने वालों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहाड़ है और पहाड़ को उखाड़ना किसी के बस की बात नहीं. कांग्रेस से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद मैं भी उत्साहित हूं. उन्होंने कहा कि पौड़ी के तमाम विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं का संदेश आया है. टिकट मिलने पर सभी कार्यकर्ताओं में जीत के जुनून का संचार हुआ. बता दें कि टिकट की घोषणा से पहले गणेश गोदयाल ने मैदान छोड़ने का संकेत दिया था. उन्होंने संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए चुनावी मैदान से दूर हटने की बात कही थी.


उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल सीट से बनाए गए हैं प्रत्याशी


गणेश गोदियाल को पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट का संभावित उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा था. कांग्रेस ने शुक्रवार 08 मार्च को 39 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा में 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. मंगलवार को कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. दूसरी लिस्ट में 43 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई. उत्तराखंड में कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगायी. टेहरी गढ़वाल से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदयाल और अल्मोड़ा सुरक्षित सीट से प्रदीप टम्टा को चुनाव मैदान में कांग्रेस ने उतारा.  


UP BJP Candidate List: वरुण गांधी का टिकट होगा फाइनल या अधर में लटकेगी नैय्या! योगी के मंत्री ने किया बड़ा दावा