Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की हालत लगातार पतली होती जा रही है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में नेताओं के शामिल होने का सिलसिला जारी है. हालत ये हो गई है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को प्रत्याशियों का टोटा पड़ गया है. ढूंढने से भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. सीनियर नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं. कांग्रेस में मची भगदड़ पर बीजेपी ने तंज कसा है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया है. सुबोध उनियाल ने कहा कि कांग्रेस के जहाज पर सवारी करने वाले नहीं मिल रहे हैं. इसलिए कि डूबते जहाज पर कोई सवारी नहीं करना चाहता. सीनियर नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं. आज देश में कांग्रेस जनता के बीच विश्वास खो चुकी है.
वन मंत्री ने कांग्रेस को बताया डूबता जहाज
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की बरबादी का कारण पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं. निजी महत्वकांक्षाओं की वजह से हरीश रावत ने उत्तराखंड में कांग्रेस को डूबो दिया. राहुल गांधी का अपरिपक्व नेतृत्व भी देश में कांग्रेस को बर्बाद कर रहा है. कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है. आपको बता दें कि 2017 में हरीश रावत की सरकार को गिराने में सुबोध उनियाल भी शामिल थे. सुबोध उनियाल हरीश रावत की सरकार के बागी हुए थे.
'हरीश रावत की निजी महत्वकांक्षा जिम्मेदार'
बगावत की वजह से हरीश रावत की सरकार गिर गई थी. बाद में अदालत के आदेश पर दोबारा हरीश रावत को कांग्रेस की सरकार चलाने का मौका मिला. उन्होंने साफ कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की हालत हरीश रावत की देन है. निजी महत्वकांक्षाओं को रोक लेते तो आज कांग्रेस का ये हाल नहीं हुआ होता. आज कांग्रेस से कोई जुड़ना नही चाहता. सब किया धरा पूप्रव मुख्यमंत्री हरीश रावत का है.