(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में 70 के दशक के बाद ठोका कई दिग्गजों ने ताल, ये नेता 3-3 बार जीत चुके हैं चुनाव, अब PM की बारी
UP News: पीएम मोदी तीसरी बार भी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी,रंग गुलाल के साथ जश्न मनाया. इससे पहले यहां से उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी.
UP BJP Candidates List 2024: भारतीय जनता पार्टी की तरफ पहले प्रत्याशियों की सूची शनिवार शाम को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी कर दी गई. इसमें वाराणसी सीट का भी ऐलान किया गया. प्रधानमंत्री मोदी यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं इससे पहले 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी. प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार काशी से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी ढोल नगाड़ों और रंग गुलाल के साथ जश्न मनाया.
वर्तमान समीकरण के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी यहां से मजबूत स्थिति में है. अभी तक इंडिया गठबंधन की तरफ से कोई भी प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन अगर प्रधानमंत्री मोदी यहां से जीत हासिल करते हैं तो उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. रघुनाथ सिंह और शंकर प्रसाद जायसवाल के वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वाराणसी में 70 के दशक के बाद से ही यहां पर अनेक राजनीतिक दिग्गजों ने ताल ठोका हैं.
पीएम मोदी जीते तो इस रिकॉर्ड की होगी बराबरी
2014 और 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी 2024 में भी यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने काशी की जनता का आभार जताया है. वैसे काशी की बात कर ले तो आस्था धर्म की नगरी के साथ-साथ यह सियासत का भी प्रमुख अखाड़ा रहा है. इस सीट पर नजर डालें तो 1952, 1957 और 1962 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रघुनाथ सिंह ने लगातार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
इसके बाद उनके रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए बीजेपी के शंकर प्रसाद जायसवाल ने 1966,1998 और 1999 में जीत हासिल की. इसलिए माना जा रहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो वह रघुनाथ सिंह और शंकर प्रसाद जायसवाल के वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद होने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न कहा रिकार्ड मतों से जिताएंगे
2014 और 2019 में बड़ी जीत हासिल करने के बाद जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को यह पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार काशी से ही चुनाव लड़ेंगे, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी ढोल नगाड़ों और रंग गुलाल के साथ जश्न मनाया. बातचीत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे सबसे बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री वाराणसी से सांसद हैं लेकिन इस बार हम सभी कार्यकर्ता संकल्पित है कि उन्हें 8 लाख से अधिक मतों से जीत दिला कर उन्हें सांसद बनाएंगे और हमारा पूरा प्रयास है कि वह सर्वाधिक मत कों प्राप्त कर सबसे बड़ी जीत हासिल करें.
ये भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष का आरोप- 'मेरे खिलाफ रची जा रही साजिश, सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं'