Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में कौन संभालेगा गांधी परिवार की विरासत? सोनिया गांधी ने चिट्ठी में दिए ये संकेत
Sonia Gandhi के राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने के बाद से रायबरेली में उनकी जगह कौन चुनाव लड़ेगा, इसकी चर्चा तेज हो गई है.
Sonia Gandhi Letter: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के नाम एक पत्र जारी किया है. इस पत्र में उन्होंने यह संकेत दिए हैं कि उनकी विरासत कौन संभालेगा.
पत्र के आखिरी में सोनिया ने लिखा है- 'अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा. मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आये हैं.'
सोनिया की चिट्ठी के बाद यह माना जा रहा है कि रायबरेली से गांधी परिवार का ही कोई सदस्य इस लोकसभा सीट से उम्मीदवार होगा. बता दें सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन किया. इसके बाद ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रायबरेली सीट पर कांग्रेस से उम्मीदवार कौन होगा. इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई के मुखिया अजय राय और प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने भी कुछ खास संकेत भी दिए थे.
UP Politics: जयंत चौधरी के इस फैसले के खिलाफ नरेश टिकैत, RLD प्रमुख को दी ये चेतावनी
अजय राय ने दिए थे ये संकेत
इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि निश्चित तौर पर रायबरेली गांधी परिवार से ही कोई लड़ेगा. अमेठी-रायबरेली से गांधी परिवार का कई पीढ़ियों का नाता रहा है. यह दोनों सीटें परिवार के पास ही रहेंगी. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक प्रसून पांडेय कहते हैं कि रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि रायबरेली और गांधी परिवार का पीढ़ियों से बहुत ही आत्मीय और पारिवारिक रिश्ता है. रायबरेली के लोगों के साथ गांधी परिवार हमेशा सुख-दुख में खड़ा रहता है, वहां के लाखों परिवारों की इच्छा है कि सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद गांधी परिवार का सदस्य ही लोकसभा में उनका प्रतिनिधित्व करे. हम सभी मांग करते हैं कि प्रियंका गांधी रायबरेली से लोकसभा में प्रतिनिधित्व करें और राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा में जाएं. (IANS इनपुट के साथ)