Baghpat Lok Sabha Seat: राष्ट्रीय लोकदल के बीजेपी से गठबंधन को लेकर तस्वीर भले ही साफ हो गई हो, लेकिन बागपत लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल से कौन चुनाव लड़ेगा इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. राष्ट्रीय लोकदल मुखिया जयंत चौधरी, उनकी पत्नी चारू चौधरी या फिर कोई आम कार्यकर्ता बागपत लोकसभा के रण में उतरेगा इसको लेकर हर तरफ चर्चाएं हैं.


राष्ट्रीय लोकदल के नेता और समर्थक चाहते हैं कि जयंत चौधरी बागपत लोकसभा से चुनाव लड़ें. इससे दो फायदे होंगे, एक तो ये कि दो लोकसभा चुनाव हार चुके जयंत इस बार चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच जाएंगे और दूसरा पश्चिमी यूपी में इसका बड़ा संदेश भी जाएगा. राष्ट्रीय लोकदल नेता और समर्थक इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जयंत को राज्यसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए और लोकसभा चुनाव लडना चाहिए... बागपत लोकसभा चौधरी परिवार की पैतृक सीट है और इस सीट पर जयंत के चुनाव लड़ने और जीतने का बड़ा संदेश जाएगा. बीजेपी का एक धड़ा भी चाहता है कि जयंत चौधरी से जो गठबंधन हुआ है जयंत के चुनाव लड़ने से इस गठबंधन का मकसद भी पूरा होगा. हालांकि जयंत ने अभी तस्वीर साफ नहीं की है.


अब चारू के लोकसभा चुनाव लड़ने की जोर शोर से चर्चा
बागपत लोकसभा से अब चारू चौधरी के चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं. चर्चा है कि जयंत चौधरी अपनी पत्नी चारू चौधरी को बागपत लोकसभा से चुनाव लडा सकते हैं. हालांकि कुछ दिन पहले जयंत ने चारू चौधरी को चुनाव ना लड़ाने की बात कही थी, लेकिन अब बीजेपी से गठबंधन भी हो गया है और माहौल भी काफी बदल गया है. जयंत अगर चुनाव नहीं लड़ते हैं तो ऐसे में समर्थक चारू चौधरी को चुनाव लड़ाने की वकालत कर रहें हैं. हालांकि अंतिम फैसला जयंत ही लेंगे.


UP News: प्रतापगढ़ में अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया ले गया दूल्हा, विदाई देखने उमड़ी भीड़


जयंत और चारू नहीं तो फिर कौन होगा बागपत लोकसभा से प्रत्याशी
सियासत में कुछ भी हो सकता है. अगर राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी और चारू चौधरी चुनाव नहीं लड़ते हैं तो फिर कौन होगा बागपत लोकसभा सीट से प्रत्याशी? ये सवाल पूरे पश्चिमी यूपी में उठ रहा है. अब ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर राजकुमार सांगवान, पूर्व एमएलए अजय पुट्ठी, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा सहित कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें डॉक्टर राजकुमार सांगवान का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि जब तक जयंत चौधरी घोषणा नहीं करेंगे तब तक कुछ भी साफ साफ नहीं कहा जा सकता.


जयंत चौधरी देंगे आम कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाकर बड़ा संदेश
राष्ट्रीय लोकदल किसे बागपत लोकसभा के महासंग्राम में मैदान में उतारेगी इस पर अभी तस्वीर धुंधली है. इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र शर्मा का कहना है कि जयंत चौधरी न तो राज्यसभा छोड़ेंगे और न ही अपनी पत्नी चारू चौधरी को बागपत लोकसभा से चुनाव लड़ाएंगे. चारू को जयंत अभी राजनीति में लाना नहीं चाहते हैं क्योंकि उनकी दोनों बेटी छोटी हैं. जयंत चौधरी किसी आम कार्यकर्ता को टिकट देकर ये संदेश देने की कोशिश करेंगे कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ा रहें हैं और चौधरी खानदान की पैतृक सीट पर आम कार्यकर्ता भी चुनाव लड़कर संसद जा सकता है.