UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के अलायंस को तगड़ा झटका लग सकता है. दावा है कि हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह कौन सी से चुनाव लड़ेंगे.
AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान साहेब के अनुसार अभी यह फैसला नहीं हुआ है कि ओवैसी कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे. अगर समाजवादी पार्टी ने उनकी सीटों की मांग नहीं मानी तो ओवैसी यूपी से भी चुनाव लड़ सकते हैं.दरअसल, AIMIM ने सपा से नगीना, आजमगढ़, संभल, मुरादाबाद और आंवला लोकसभा सीट मांगी है. प्रवक्ता ने कहा कि अगर सपा ने डिमांड नहीं मानी तो न सिर्फ ओवैसी .यूपी से चुनाव लड़ेंगे बल्कि 25 और सीटों पर हमारे प्रत्याशी उतरेंगे.
2022 में खाता भी नही खुला था AIMIM का
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. चुनाव में पार्टी ने 95 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. असदुद्दीन ओवैसी ने दर्जनों रैलियां की थी. फिर भी पार्टी को एक भी सीट हासिल नहीं हो पाई. 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने बहुत मेहनत की थी. फिर भी पार्टी का खाता नहीं खुल पाया था. इस बार फिर लोकसभा चुनाव में ओवैसी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वहीं AIMIM के प्रवक्ता फरहान साहेब का कहना है कि सपा हमारी डिमांड नहीं मानती है तो सिर्फ ओवैसी यूपी से चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि 25 और सीट पर हमारे प्रत्याशी उतरेंगे.
अब देखना ये होगा कि इंडिया गठबंधन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM को शामिल करती है या नहीं, क्योंकि रालोद और सुभासपा के साथ छोड़ने से इंडिया गठबंधन पर प्रभाव तो पड़ेगा. इसलिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी छोटे दलों को एक करना चाहते हैं जिससे वोट न बटे क्योंकि वोट बटेगा तो निश्चित ही बीजेपी जीत जाएगी.
UP Politics: 'उनका काम नहीं बन पाया' पल्लवी पटेल पर मनोज पांडेय के इस बयान ने बढ़ाया सस्पेंस