Congress का आरोप- वरुण गांधी का परिवार के खिलाफ इस्तेमाल किया, जरूरत खत्म हुई तो निकाल फेंका
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि बीजेपी ने वरुण और उनकी मां मेनका को गांधी परिवार के खिलाफ इस्तेमाल किया. उन्हें टिकट दिया और सांसद बनाया.
Varun Gandhi News: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी सांसद वरुण गांधी का टिकट काटे जाने पर कहा है कि भाजपा ने उन्हें इस्तेमाल किया है. बीजेपी यूज एंड थ्रो की ही पॉलिटिक्स करती है. बीजेपी ने वरुण और उनकी मां मेनका को गांधी परिवार के खिलाफ इस्तेमाल किया. उन्हें टिकट दिया और सांसद बनाया. अब वरुण का इस्तेमाल नहीं रह गया तो उन्हें दरकिनार किया जा रहा है. उनके मुताबिक वरुण गांधी और मेनका गांधी को भाजपा ने सियासी मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया. जो अंजाम वरुण गांधी का हुआ है, वही जल्द ही उनकी मां मेनका का भी होगा.
वरुण गांधी के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई फैसला पार्टी का हाईकमान ही लेगा. हालांकि इससे पहले वरुण गांधी को औपचारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन करने पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ही इस बारे में कोई फैसला करेगा.
फिल्म एक्ट्रेस और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत को चुनाव आयोग से नोटिस जारी किए जाने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग के फैसले की निंदा की है और उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. राज्यसभा में कांग्रेस के डेप्युटी लीडर प्रमोद तिवारी ने चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी करे.
उनके मुताबिक सुप्रिया श्रीनेत जब पहले ही सोशल मीडिया से विवादित पोस्ट को डिलीट कर चुकी हैं और खेद जता चुकी है तो उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का कोई औचित्य नहीं है. यह नोटिस चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहा है. प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग कतई निष्पक्ष नहीं है और यह बात हम लोग बार-बार कह रहे हैं. चुनाव आयोग ने गलत व्यक्ति को नोटिस दी है.
रायबरेली और अमेठी से कौन?
यूपी की रायबरेली और अमेठी की सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारे जाने के मामले पर प्रमोद तिवारी ने कहा है कि यह गांधी परिवार की परंपरागत सीटें है. कांग्रेस पार्टी की चुनाव समिति ने इस बारे में अंतिम फैसला गांधी परिवार पर ही छोड़ दिया है. गांधी परिवार ही इन दोनों सीटों को लेकर यह तय करेगा कि वहां से परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा या किसी दूसरे को चुनाव लड़ाया जाना है. अगर गांधी परिवार के सदस्य इन सीटों से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो उम्मीदवारों का फैसला भी वही करेंगे. उन्होंने दावा किया कि इस बारे में पार्टी स्तर पर फैसला हो चुका है. अब आगे कोई चर्चा नहीं की जानी है
भाजपा द्वारा यूपी में चुनाव अभियान की शुरुआत मथुरा से शुरू किए जाने पर प्रमोद तिवारी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 10 सालों में जनता के लिए कुछ नहीं किया. महंगाई - बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पहले के मुकाबले बढ़ा है. बीजेपी के पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वह चुनाव को धार्मिक एंगल पर ले जाना चाहती है. हालांकि जनता अब जागरुक हो चुकी है. जनता 10 सालों के कामों का हिसाब चाहती है.
यूपी के सीएम योगी के बयान कि मथुरा की गालियां भी इंतजार में है, पर प्रमोद तिवारी ने कहा है कि अयोध्या में अगर रामलला का भव्य मंदिर बना है तो उसमें योगी आदित्यनाथ और उनकी पार्टी बीजेपी का कोई योगदान नहीं है. बीजेपी का बस चलता तो वह कभी राम मंदिर ना बनने देती और उसे सिर्फ चुनावी मुद्दा बना कर रखती. अयोध्या में राम मंदिर का श्रेय सिर्फ सुप्रीम कोर्ट को जाता है. चुनाव में धार्मिक राग अलापना बीजेपी की मजबूरी है.