Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
उन्होंने खास बातचीत में कहा, “अब तक देश में तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और हमें जो कार्यकर्ताओं से रिपोर्ट मिल रही हैं, उसके आधार पर यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि इस बार बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. नरेंद्र मोदी तीसरी दफा प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे.“
नाकाम साबित होगी कोशिश- मंत्री
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, “चुनाव में बीजेपी और आरएलडी के प्रत्याशी भारी मतों के साथ जीत का परचम लहराने जा रहे हैं. केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और जो विपक्षी दल अपने खोखले वादों के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी कोशिश नाकाम साबित होगी.“
इसके अलावा, उन्होंने आरक्षण को लेकर भी अपनी बात रखी. आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “कांग्रेस सत्ता में आने के बाद आरक्षण खत्म कर पिछड़ों के हितों पर कुठाराघात कर सकती है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अपनी रैली में भी किया था, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ऐसा कभी नहीं होने देंगे.“
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करने के क्रम में कहा था कि कांग्रेस पिछड़ों से आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देगी, जिस पर नरेंद्र कश्यप ने यह बयान दिया है. उन्होंने आगे मौजूदा चुनाव का जिक्र कर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता हमारे साथ है. उन्होंने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर ‘कमल’ खिलने जा रहा है. हम भारी मतों से जीत हासिल करने जा रहे हैं. हमें जीत की राह में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.“