Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की उम्मीदों को अखिलेश यादव ने दिया झटका! नहीं मानी बात
UP Politics: समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को एक ऐसा फैसला किया है जिससे कांग्रेस की उम्मीदवार को बड़ा झटका लगा है. वहीं इंडिया गठबंधन के लिए एक दल के रास्त भी बंद हो गए हैं.
![Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की उम्मीदों को अखिलेश यादव ने दिया झटका! नहीं मानी बात Lok Sabha Election Akhilesh Yadav blow Congress hopes in Nagina Candidate Manoj Kumar against Chandrashekhar Azad Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की उम्मीदों को अखिलेश यादव ने दिया झटका! नहीं मानी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/0a3d56ae7fcb420ed816dfd7b14ab7bf1710525410843899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में छह और उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. सपा इसके पहले भी तीन चरणों में 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उत्तर प्रदेश की 80 सीट में अब तक 37 के लिए सपा उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. लेकिन शुक्रवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम सपा के द्वारा नगीना सीट पर रहा है.
अखिलेश यादव ने इस नगीना लोकसभा सीट पर मनोज कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. यानी अब मनोज कुमार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे. लेकिन अखिलेश यादव के इस फैसले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगते नजर आ रहा है. कांग्रेस लगातार यूपी में कुछ और छोटे दलों को इंडिया गठबंधन के साथ लाने का प्रयास कर रही थी. बीते लंबे वक्त से चंद्रशेखर आजाद की सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने का संकेत दे रही थी.
इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं
लेकिन अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फैसले ने सबको चौंका दिया है. उन्होंने मनोज कुमार को अपना प्रत्याशी बनाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि चंद्रशेखर आजाद अब इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं रहे हैं. अखिलेश यादव के इस फैसले को कांग्रेस की उम्मीदों के लिए बड़ा झटका समझा जा रहा है. गौरतलब है कि खतौली, रामपुर और मैनपुर उपचुनाव के दौरान चंद्रशेखर खुलकर सपा गठबंधन के साथ आए थे.
इसके बाद कई मौकों पर वह अखिलेश यादव से साथ नजर आए. बीते दिनों एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि चंद्रशेखर आजाद इंडिया गठबंधन में रहेंगे और वह नगीना लोकसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. लेकिन अब सपा का उम्मीदवार नगीना लोकसभा सीट से घोषित होने के बाद स्पष्ट है कि वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं रहे हैं. बता दें कि अब चंद्रशेखर आजाद शनिवार को नगीना में एक रैली करेंगे. वह पहले ही कई मौकों पर यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)