Lok Sabha Election: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने ओम प्रकाश राजभर के साथ साझा किया मंच, 2024 से पहले क्या ये बड़ा संकेत है?
Lok Sabha Elections: जनपद बलिया के रसड़ा में बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए.
UP Politics: जनपद बलिया के रसड़ा में बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल हुए. दोनों नेता मंच पर एक साथ नजर आए.इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास न कोई नीति है,न कोई एजेंडा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को न प्रदेश अध्यक्ष मिल रहा न राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल रहा है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी ने सत्ता को कठपुतली की तरह उपयोग किया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा लोकतंत्र का मजाक उड़ाया है.बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बलिया में एक निजी हॉस्पिटल का शुभारम्भ करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ओमप्रकाश राजभर के साथ मंच साझा किया. ओमप्रकाश राजभर के साथ मंच साझा करने के मसले पर जब मीडिया ने सवाल किया तो सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर मेरे स्थायी मित्र है,और इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
ओपी राजभर ने की बीजेपी सरकार की तारीफ
इस दौरान जब मीडिया ने ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया तो लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर बोले ओमप्रकाश राजभर ने सफाई से किनारा कर लिया. जबकि मीडिया के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं,सुविधाओं में सुधार हुआ है.
ये भी पढ़ें-