Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा (BJP) प्रत्याशी अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के लिए सोमवार को यमकेश्‍वर पहुंचे. इसके बाद पंचूर गांव जाकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मां से मुलाकात की.


बलूनी ने मीडिया से कहा, "आज मैं प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पंचूर गांव जाकर योगी आदित्यनाथ की मां से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. सनातन संत परंपरा की सेवा को समर्पित देवभूमि की इस महान माता के पुत्र योगी द्वारा लोकतंत्र की सेवा भी प्रमाणिक रूप से जारी है."



Lok Sabha Election 2024: 27 साल से कोई नहीं तोड़ पाया रिकार्ड, हर बार बदल रहा वोटर्स का मन, BJP का दांव भी फेल


जनरल विपिन रावत के गांव पहुंचे
वहीं भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी सोमवार को चुनाव प्रचार के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के सैंणगांव भी गए, जो देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत का गांव है. यहां अनिल बलूनी ने जनरल विपिन रावत के परिवार के लोगों से मुलाकात की. साथ ही, उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.



भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा, "आज देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत जी के पैतृक गांव "सैंणगांव" पहुंचकर उनकी चित्र को नमन कर उनके बलिदान को याद किया. साथ ही उनकी चाची सुशीला देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मुझे जनरल रावत साहब के साथ बिताए पल याद आए. मेरे द्वारा शुरू किए गए "अपना वोट अपना गांव अभियान" की जनरल साहब ने खूब प्रशंसा की थी. कांग्रेस ने हमेशा हमारे गौरवशाली जनरल को तमाम अपशब्दों के जरिए कई मौकों पर उनका अपमान किया."


उन्होंने कहा, "कांग्रेस सदैव सेना के शौर्य पर सवाल उठाती रही है, लेकिन इस बार गढ़वाल की जनता कांग्रेस के इस अपमान का भरपूर जवाब देगी. देशप्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल है. मैं इस मिट्टी को नमन करता हूं, जिसने भारत को एक महान लाल दिया."