(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: किसानों को साधने के लिए बीजेपी ने बनाया मेगा प्लान, गांव-गांव जाकर करेगी ये काम, जानें- तैयारी
Gorakhpur News: लोकसभा चुनाव में किसानों को साधने के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया है. इसके तहत किसान मोर्चा के सदस्य गांव-गांव जाकर केंद्र की योजनाओं का प्रतार करेंगे.
Gorakhpur News: भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे देश के सभी गांवों में जाकर लोगों से ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ और चौपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव और जन-जन तक पहुंचाएंगे. इसका शुभारंभ 12 फरवरी को किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में होगा. देश की राजधानी क्षेत्र के साथ पूरे देश में भी इसका आगाज होगा. 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल किसान मोर्चा इसी कार्यक्रम के फूंकने जा रही है.
गोरखपुर के बेनीगंज स्थित महानगर कार्यालय पर शुक्रवार को किसान मोर्चा के महानगर महामंत्री समरेन्दु सिंह ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 12 फ़रवरी से ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम महानगर क्षेत्र के 72 गांवों और 80 वार्डों में सम्पन्न होंगे. सभी कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग, जिला स्तर पर टीम बनाकर की जाएगी. इसका प्रमुख उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली पीएम मोदी की कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुँचाना है.
किसानों का साधने के लिए बनाई रणनीति
बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी की योजनाओं ने हर बार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक को लाभान्वित किया है. भाजपा के लिए सबसे वंचित और पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचना सिर्फ एक चुनावी वादा नहीं, एक संकल्प है. किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाएं इस बात की साक्षी हैं कि मोदी सरकार अंत्योदय के सिद्धांत को समर्पित है.
समरेन्दु सिंह ने आगे कहा, आने वाले 20-25 वर्ष भारत के विकास की यात्रा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, जो 2047 में शताब्दी वर्ष में रुप में होगी. हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और भारतीय अर्थव्यवस्था में किसानों का अहम योगदान है, इसीलिए प्रधानमंत्री जी का मानना है कि विकसित भारत की नींव भी हमारे किसान और मज़दूर भाई ही रखेंगे.
पीएम मोदी की योजनाओं को बताया जाएगा
उन्होंने कहा, मोदी सरकार की वैसे तो अनेक उपलब्धियां हैं, लेकिन 10 वर्षों में केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियां रही हैं उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन योजना, ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, कृषि सिंचाई योजना जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं जिन्हें लोगों तक पहुंचाया जाएगा.