Lok Sabha Election 2024: मंत्री दानिश अंसारी बोले- 'BJP की सरकार में सुरक्षित है मुसलमान, मिल रहा बराबर का हिस्सा'
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सत्ता हासिल करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. वहीं पार्टी मुस्लिम समुदाय को साधने के लिए मुस्लिम नेताओं को उनके बीच भेज रही है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मुसलमानों को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी कोई कोताही करना नहीं चाहती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय को साधने के लिए अब बीजेपी के द्वारा शय और मात का खेल खेलना शुरू कर दिया है, राजनीतिक गलियारों में मुस्लिम समुदायों के बीच मुस्लिम मंत्रियों को भेजकर बीजेपी के द्वारा मुसलमान को साधने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे मुस्लिम बाहुल्य अलीगढ़ में कमल के फूल को खिलाने में मुस्लिम वोटर भी अपनी भूमिका निभा सके. इसको लेकर बीजेपी के द्वारा मुस्लिम नेताओं के चेहरे पर भाजपा के लिए वोट अपनी ओर खींचने का प्रयास किया जा रहा है.
2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य जिलों में शुमार किया जाने वाला अलीगढ़ बीजेपी के लिए कितना मददगार साबित होगा. यह तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल बीजेपी मुस्लिम समुदाय को लेकर कोई कोताही करना नहीं चाहती. 2024 की लोकसभा चुनाव में बीजेपी के द्वारा लगातार मुस्लिम चेहरों को मुस्लिम समुदाय के बीच भेज कर सिंहासन की सत्ता की चाबी को अपनी ओर खींचने का काम किया जा रहा है. आने वाले समय में मुस्लिम समुदाय को मनाने में भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम नेता कितने कामयाब होंगे.फिलहाल बीजेपी के मुस्लिम नेताओं के द्वारा मुस्लिम समुदाय को अपने पक्ष में होने की बात कही है.
'भाजपा के सरकार में सुरक्षित है मुसलमान'
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुसलमानों का वोट हासिल हो सके. इसको लेकर आज भी भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का गुणगान करने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश अंसारी के द्वारा अलीगढ़ पहुंचने पर मुसलमानों को लेकर बड़ी बात कही है, दानिश अंसारी का कहना है बीजेपी की सरकार में मुसलमान सुरक्षित है मुस्लिम समुदाय के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अलग-अलग प्रयास किए हैं, सभी योजनाओं में बराबर का हिस्सा मुस्लिम समुदाय को मिला है. साथ ही मदरसे को लेकर उनके द्वारा कहा मदरसे चलाने के लिए सरकार मदरसे के पक्ष में है.
'प्रत्येक बूथ पर खिलेगा कमल'
बेहतर शिक्षा की प्रणाली को जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं. हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए सरकार का पक्ष भी मदरसों के पक्ष में है यानी कि सरकार मदरसों के खिलाफ नहीं है सरकार के द्वारा मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत से ऐसे काम किए हैं जो सराहनीय है अन्य सरकारों में मुसलमान को केवल वोट के लिए यूज किया जाता था. लेकिन भाजपा सरकार मुस्लिम समुदाय को हिस्सेदारी में बढ़ावा दे रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मुस्लिम समुदाय भी कमल को खिलाने का काम करेगा. अलीगढ़ के प्रत्येक बूथ पर कमल खिलेगा. यह बात दानिश अंसारी के द्वारा कही गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस IPS ने अपराधी का किया था एनकाउंटर, अब बेटी का कराया बोर्डिंग स्कूल में दाखिला