Mission 2024: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी (BJP) की नजर अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए कल लखनऊ (Lucknow) में कार्यशाला आयोजित की गई है. सुबह 11.40 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोशल मीडिया और आईटी टीम की संयुक्त कार्यशाला को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष संबोधित करेंगे. कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे.


राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष का लखनऊ दौरा कल


कल 27 अगस्त को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. कार्यशाला से पहले बीएल संतोष वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बीजेपी शंखनाद अभियान के तहत सोशल मीडिया और आईटी टीम की संयुक्त कार्यशाला आयोजित कर रही है. सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ताओं से बीएल संतोष भी रूबरू होंगे. कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं तक केंद्र सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने और विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला करने का गुर सिखाया जाएगा. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का महत्व बताएंगे. बता दें कि एक दशक पहले बीजेपी सोशल मीडिया को हथियार बनाकर देश की सत्ता पर काबिज हुई थी.


सोशल मीडिया और आईटी की कार्यशाला को करेंगे संबोधित


एक बार फिर बीजेपी पुराने पैंतरे को लोकसभा चुनाव में आजमाने जा रही है. सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाकर बीजेपी की रणनीति मिशन 2024 फतह करने की है. बीएल संतोष सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की रणनीति समझाएंगे. कार्यशाला में हर लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया संयोजकों को बुलावा भेजा गया है. बीजेपी की रणनीति सोशल मीडिया की पिच पर अब और आक्रामक दिखने की है. पार्टी का मानना है कि सोशल मीडिया प्रचार का बहुत सीधा, सरल और सस्ता माध्यम है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता जमीन पर उतरे हुए हैं. अब सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों तक पार्टी की पहुंच बनाई जाएगी. 


(इनपुट्स संजय त्रिपाठी)


Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव की वोटिंग से पहले सपा की विपक्षी दलों से अपील- 'लोकतंत्र की रक्षा के लिए...'