Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी के कोअर्डिनेटर और बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीते आकाश आनंद इन दिनों जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वो लगातार तमाम सीटों पर जाकर बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच आकाश आनंद ने आज़ाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद को छुटभैया बताया और कहा कि उनके जैसे हजारो लोग सड़कों पर मिल जाएंगे.
आकाश आनंद ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को लेकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि बसपा चंद्रशेखर को कितनी बड़ी चुनौती के रूप में देखती हैं तो आकाश आनंद ने कहा, "जो एक पार्षद का इलेक्शन लड़कर नहीं जीत सकते, अपनी जमानत नहीं बचा सकते हैं. उनका आप एक राष्ट्रीय दल से कैसे तुलना कर रहे हैं."
'चंद्रशेखर आजाद सबकी बी टीम है'
बसपा नेता ने आरोप लगाया कि विरोधी दल समय-समय पर ऐसे छोटे-छोटे दल खड़े कर देते हैं और उन्हें फंड कर देते हैं ताकि इनके जरिए बसपा का वोट काटा जा सके. उन्होंने कहा, चंद्रशेखर आजाद किसी एक की बी टीम नहीं बल्कि वो बेचारा सबकी बी टीम हैं. पता नहीं, कहां-कहां जाता है. उन्हें महत्ता देने से हमें क्या मिलेगा. हम अपने लोगों की बात करते हैं उनके मुद्दों की बात करते हैं.
उन्होंने कहा कि आज जरूरी है कि अपने लोगों की बात की जाए बजाए छुटभई (चंद्रशेखर आजाद) चीजों के..उसके जैसे हजारों लोग आजकल समाज सड़कों पर मिल जाएँगे जो ये कहेंगे कि हम जय भीम..जय भीम करेंगे और लोगों को भटकाते हैं. जो यही चाहते हैं किसी तरह लोगों को बसपा से दूर कर लें.
चंद्रशेखर आजाद यूपी की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर शुक्रवार को मतदान हो चुका है. चंद्रशेखर को पहले उम्मीद थी कि इंडिया गठबंधन में उन्हें ये सीट मिल जाएगी. लेकिन अखिलेश यादव से बात बिगड़ने के बाद वो अकेले ही चुनाव मैदान में उतर गए. इस सीट पर सपा, बसपा और बीजेपी ने भी उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसे में यहां चौतरफा लड़ाई है. नगीना के लोगों ने अपना फैसला मतपेटियों में डाल दिया है, 4 जून को ही पता चलेगा कि यहां के लोग किसके साथ हैं.