Lok Sabha Election 2024: BSP के वोट बैक में सेंध लगाने की BJP ने कर ली पूरी तैयारी, सीएम योगी खुद संभालेंगे कमान
Kanpur News: योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण आज गुरुवार को सभा स्थल का जायजा लेने कानपुर के किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय कॉलेज मैदान पहुंचे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम की जानकारी दी.
![Lok Sabha Election 2024: BSP के वोट बैक में सेंध लगाने की BJP ने कर ली पूरी तैयारी, सीएम योगी खुद संभालेंगे कमान Lok Sabha Election CM Yogi Adityanath Will address Dalits public meeting on 28 October in Kanpur ANN Lok Sabha Election 2024: BSP के वोट बैक में सेंध लगाने की BJP ने कर ली पूरी तैयारी, सीएम योगी खुद संभालेंगे कमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/bcadaa9746e960d8f704ea9651a81dc81697694110511211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: मिशन 2024 फतह करने के लिए बीजेपी बिसात बिछाने लगी है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का फोकस अनुसूचित जाति वर्ग पर है. दलित मतदाताओं को साधने के लिए 28 अक्टूबर शनिवार को कानपुर (Kanpur) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जनसभा करेंगे. गुरुवार को कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे मंत्री असीम अरुण ने बताया कि जनसभा में अनुसूचित वर्ग के लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा में दलितों को संबोधित करेंगे.
28 अक्टूबर को कानपुर में सीएम योगी की जनसभा
योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने नगर निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव में दलित वर्ग के योगदान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अनुसूचित वर्ग का भरपूर समर्थन मिला है. दलित मतदाताओं का समर्थन मिलने के कारण पार्टी को बड़े मार्जिन से जीत मिली. प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दलितों को धन्यवाद देना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया लोकसभा चुनाव में भी अनुसूचित जाति का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा. बीजेपी उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर कमल खिलाएगी. राज्य मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्नौज के तिर्वा में एक राजकीय कॉलेज बना हुआ है.
दलित मतदाताओं को साधने के लिए BJP का प्लान
बसपा सरकार में मेडिकल कॉलेज का नाम कांशीराम रखा गया था. 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही सपा कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में कांशीराम के नाम पर कालिख पोतने का काम किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कॉलेज का नाम भीमराव अम्बेडकर पर रखने जा रही है. असीम अरुण ने आरोप लगाया कि सपा ने कांशीराम और अंबेडकर का अपमान किया है. मीडिया से बातचीत करने के बाद राज्य मंत्री असीम अरुण ने किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय कॉलेज मैदान में कार्यकम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)