Rahul Gandhi Net Worth: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. राहुल गांधी की यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में है और आज राहुल गांधी सुल्तानपुर पहुंचे हुए हैं. हालांकि इन दिनों उनके यूपी की अमेठी सीट से भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. साल 2019 में उन्हें यहां बीजेपी की स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 


यूपी की अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. ऐसे में कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी एक बार फिर से यहाँ से चुनाव लड़ें. राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीन बार साल 2004 से 2019 तक सांसद रहे हैं. 


राहुल गांधी की कुल संपत्ति कितनी है
राहुल गांधी की गिनती कांग्रेस के ही नहीं बल्कि देश के अमीर नेताओं में होती है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी उनके पास न तो अपना घर है और न ही अपनी कोई गाड़ी है. हालांकि उनके पास कुछ कृषि भूमि और कुछ निवेश है. 


साल 2019 लोकसभा चुनाव के एफिडेविट के मुताबिक राहुल गांधी की नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ रुपये के आसपास है. लेकिन, इसके साथ ही उन पर 72 लाख रुपये का लोन भी है. राहुल गांधी के पास अपना कोई मकान नहीं है. राहुल गांधी को विरासत में 2.34 करोड़ की जमीन मिली है, जो दिल्ली के महरौली में है. राहुल गांधी के पास अपनी कोई कार भी नहीं है. 


राहुल गांधी के इस बार यूपी की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा की जा रही है. हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान आया है. लेकिन, पार्टी कार्यकर्ताओं गाहें-बगाहे राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अपील करते रहे हैं. वहीं सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद उनकी सीट रायबरेली को लेकर भी सस्पेंस बढ़ा हुआ है. क़यास लग रहे हैं कि प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.


BJNY In UP: अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग पर क्या बोले राहुल गांधी, जानें- क्या था कांग्रेस नेता का रिएक्शन?