UP Lok Sabha Election Dates 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा. इसके साथ ही यूपी में पहले चरण 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 5 जून को आएंगे. यूपी में पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट पर वोटिंग होगी.


यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, वहीं नामांकन फाइल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च को है. इसके साथ ही नामांकन स्क्रूटनी की तारीख 28 मार्च है. वहीं नामांकन वापसी की तारीख 30 अप्रैल है और चुनाव की तारीख 19 अप्रैल है. वहीं चुनाव की नतीजे 4 जून को आएंगे.


पहले चरण में इन 8 सीटों पर होगी वोटिंग


सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत


यूपी में पहले चरण में जिन 8 सीटों पर चुनाव होना हैं उसमें कुछ सीटों पर मुस्लिम वोटर्स की संख्या अधिक है. पहले चरण की जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें से एक सीट मुरादाबाद पर सपा, दो सीट नगीना और बिजनौर पर बसपा का कब्जा है. वहीं पांच सीट सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर और पीलीभीत पर बीजेपी का कब्जा है. 


यूपी में बीजेपी ने अपने 51 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं उसके सहयोगी दल रालोद ने भी अपने दो सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने अब तक 37 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. सपा यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन में है, हालांकि कांग्रेस ने गठबंधन में मिली अपनी 17 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.


वहीं लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- "हम लोकतंत्र के त्योहार की घोषणा का तहे दिल से स्वागत करते हैं; पूरा देश और हमारी पार्टी घोषणा का इंतजार कर रही थी. मुझे विश्वास है कि इस बार हम लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें जरूर जीतेंगे."


UP Lok Sabha Election 2024 Date Live: लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान, यूपी में सात चरणों में होंगे मतदान, जानें कब-कब होगी वोटिंग