ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: उत्तर प्रदेश में इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का मुकाबला करने के लिए सपा और कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया था, जबकि बहुजन समाज पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में थी. ऐसे में यहां की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिली. वहीं पीडीए का नारा देने वाला इंडिया गठबंधन भी क्या दलित वोटबैंक में सेंध लगाया पाया या इस बार भी दलित मायावती के साथ ही खड़े रहे. इसे लेकर हैरान करने वाले आँकड़े सामने आए हैं.


इस बार के चुनाव के बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी को कितना-कितना फीसद वोट मिला है, उसके आंकड़े आपको हैरान कर देंगे. यहां सबसे दिलचस्प बात ये है कि साल 2019 के चुनाव में बीजेपी को 50 फीसद से ज़्यादा वोट मिला था. इस बार भी बीजेपी इस आंकड़े के पास ही दिखाई दे रही है. 


किसको कितनी सीट मिलने के आसार!
वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को यूपी में 44.1 फीसदी और इंडिया को 36.9 फीसदी वोट शेयर मिलने के आसार हैं. बसपा के लिए यह आंकड़ा 14.2 फीसदी का है.


वहीं सीट की बात करें तो यूपी में एनडीए यानी बीजेपी और उसके सहयोगियों को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. उधर सपा और कांग्रेस के इंडिया अलायस को 15-17 सीटें मिलने के आसार हैं. बसपा के संदर्भ में अगर यह एग्जिट पोल सच साबित होते हैं तो साल 2019 में 10 सीटें हासिल करने वाली बसपा को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.


UP Exit Poll Result 2024: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों को लेकर सामने आया एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल, आंकड़े कर देंगे हैरान


एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 जून से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर  मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और  -5 प्रतिशत है.