ABP Lok Sabha Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के साथ ही उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न कराया जा चुका है. 4 जून को वोटों की गिनती होनी हैं. वोटों की गिनती से पहले तमाम आंकड़े सामने आने लगे हैं. यूपी की 80 सीटों को लेकर एबीपी सीवोटर ने सर्वे किया है, जिसके मुताबिक यूपी में एनडीए को 62-65 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बसपा शून्य पर रह सकती है.


एग्जिट पोल पर अब बीजेपी और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई हैं. एग्जिट पोल पर बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि' "4 जून को मतगणना होगी...पूरे देश में NDA 400 पार करेगा और उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे..." न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे भाजपा के आशा के लगभग हैं, 4 जून को जब मतगणना होगी 12 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्होंने दावा किया कि एनडीए पूरे देश 400 पार करेगा, यूपी में हम 80 सीटें जीतेंगे. 



इंडिया न्यूज और डी डायनामिक ने भी यूपी को लेकर एक सर्वे किया है सर्वे में दावा किया गया है कि एनडीए को यूपी में 69 सीटें मिल सकती है जबकि इंडिया गठबंधन को यहां 11 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बसपा और अन्य दोनों ज़ीरो के आंकड़े पर ही रह सकते हैं. बसपा को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही.


जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 68-74 सीटें मिलने का अनुमान हैं जबकि इंडिया गठबंधन को 12-6 सीटें मिलने का अनुमान हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी का यहां खाता खुलते नहीं दिख रहा है. न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 67 सीटें, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य के खाते में 3 सीटें जाने का अनुमान हैं. इस पोल में भी बसपा का खाता नहीं खुला है.


ये भी पढ़ें: Jammu Bus Accident: अलीगढ़ पहुंचे 12 शवों का हुआ अंतिम संस्कार, डीएम ने कहा- 'जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई'