ABP Lok Sabha Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के बाद अब देश की नजर 4 जून को आने वाले परिणामों पर टिकी हुई है. इसी बीच सातवें चरण मतदान के बाद जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि हम इस चुनाव में 295 सीट जीतने जा रहे हैं.वहीं भारतीय जनता पार्टी के हौसले एग्जिट पोल ने और बुलंद कर दिए हैं.  इसी उत्साह को आगे बढते हुए काशी के प्राचीन मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के 400 सीट जीतने के संकल्प को पूरा करने के लिए रुद्राभिषेक और बाबा का श्रृंगार पूजन आयोजन किया जा रहा है.


वाराणसी के महामृत्युंजय मंदिर में ज्ञानवापी मामले के सभी पक्षकार और अधिवक्ताओं की तरफ से रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ बाबा का दुग्धाअभिषेक और ज़लाभिषेक किया गया.इस दौरान पक्षकारो और अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारी एक ही कामना है कि जिस प्रकार एग्जिट पोल में स्पष्ट हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को 400 सीट हासिल हो रही है, ठीक वही परिणाम अब नतीजे में भी परिवर्तित हो. हम प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी जीत के लिए महामृत्युंजय जी से प्रार्थना करते हैं.


देश के तीन विषयों का हो जल्द समाधान
महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक और पूजन का प्रमुख उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी ( NDA ) के 400 सीट पर जीत हासिल करने को बताया जा रहा है. पक्षकार सोहनलाल आर्य ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे आराध्य भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बन गया, ठीक उसी प्रकार हम ज्ञानवापी और मथुरा का भी समाधान चाहते हैं. इसके अलावा पाक अधिकृत कश्मीर जैसे विषयों पर भी मजबूत निर्णय लेने की आवश्यकता है और यह तभी होगा जब भारतीय जनता पार्टी के पास एक मजबूत जनादेश होगा. इन्हीं संकल्प के साथ हम सभी महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक कर रहे हैं. बाबा से प्रार्थना करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को इस चुनाव में बड़ी जीत प्रदान करें.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Exit Poll 2024: 'रायबरेली से चुनाव हार जाएंगे राहुल गांधी,' बीजेपी विधायक ने किया बड़ा दावा