(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Poll of Polls 2024: यूपी में इस सर्वे ने दी सपा-कांग्रेस को इतनी सीटें, बीजेपी मिशन से पीछे! जानें कौन कितना आगे
Lok Sabha Exit Poll of Polls 2024: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों को लेकर अलग-अलग एग्जिट पोल के आंकड़ें सामने आने शुरू हो गए हैं. जिनमें NDA और INDIA दोनों को इतनी सीटें मिलने की उम्मीद है.
UP Lok Sabha Exit Poll Of Polls of 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के साथ उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है, जिसके बाद तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं.वहीं एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में इंडिया अलायंस को 15 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनडीए को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इस एग्जिट पोल में बसपा का खाता नहीं खुलने का दावा किया गया है.
इंडिया न्यूज और डी डायनामिक ने यूपी को लेकर एक सर्वे किया है जिसमें दावा किया गया है कि एनडीए को यूपी में 69 सीटें मिल सकती है जबकि इंडिया गठबंधन को यहाँ 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बसपा और अन्य दोनों ज़ीरो के आंकड़े पर ही रह सकते हैं. बसपा को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही.
जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 68-74 सीटें मिलने का अनुमान हैं जबकि इंडिया गठबंधन को 12-6 सीटें मिलने का अनुमान हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी का यहां खाता खुलते नहीं दिख रहा है.
न्यूज़ नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 67 सीटें, इंडिया गठबंधन को 10 और अन्य के खाते में 3 सीटें जाने का अनुमान हैं. इस पोल में भी बसपा का खाता नहीं खुला है.
रिपब्लिक भारत के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 69-74 और इंडिया गठबंधन को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. बहुजन समाज पार्टी को यूपी में एक भी सीट मिलते नहीं दिखाई दे रही है.
इसके अलावा रिपब्लिक टीवी P Maro के सर्वे के मुताबिक़ यूपी में एनडीए को 69 और इंडिया गठबंधन को 11 सीटें मिलने का अनुमान है और बसपा के खाते में एक भी सीट जाते नहीं दिखाई दे रही है. इन तमाम सर्वें में मायावती की पार्टी को कोई सीट नहीं मिल रही है.