Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब चुनावी नतीजों का इंतजार है. लेकिन नतीजों के बीच अगर एग्जिट पोल के परिणामों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने के करीब नजर आ रही है. लेकिन समाजवादी पार्टी के दावे के अनुसार यह काफी मुश्किल नजर आता है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वोटिंग खत्म होने के बाद कहा, 'लोकसभा निर्वाचन 2024 के सातवें चरण के अंतिम मतदान के दिन मतदाताओं ने भाजपा के विरुद्ध मतदान कर सत्ता से हटाने के लिए पूरी तरह से अपना पूरा आक्रोश निकाल दिया. भाजपा की पराजय की पटकथा लिखने के साथ ही मतदाताओं ने केन्द्र की सत्ता में आने का मार्ग समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लिए प्रशस्त कर दिया.'
ये है दावा
अखिलेश यादव ने कहा, 'आज महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो गया. प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी मतदाताओं ने उनके प्रति घोर उदासीनता दिखाई. इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण से ही सत्ता परिवर्तन की लहर दिखी.'
हालांकि उनका यह दावा सच होते नजर नहीं आ रहा है, पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी से जीत लगभग तय मानी जा रही है, बस इस सीट पर उनकी जीत का मार्जिन कितना होगा इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. जबकि इसके अलावा ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर है.
गौरतलब है कि शनिवार की शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी एक बार फिर से बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. लेकिन इस बार विपक्षी के तौर पर इंडिया गठबंधन के ओर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को जबरदस्त चुनौती मिल रही है. एनडीए को यूपी में 44.1 फीसदी और इंडिया को 36.9 फीसदी वोट शेयर मिलने के आसार हैं.
वहीं बीएसपी को इस चुनाव में 14.2 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. अगर सीटों की बात करें तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 62-66 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और सपा के विपक्षी गठबंधन इंडिया को 15-17 सीटें मिलने के आसार हैं.