पीएम मोदी के नामांकन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी रही मौजूद? जानें- वायरल तस्वीर की सच्चाई
Lok Sabha Elections 2024: सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि पीएम मोदी के नामांकन में राष्ट्रपति मौजूद रहीं.
Elections Fact Check: लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब चौथे चरण को लेकर सियासत गर्माई हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्चा दाखिल करते समय राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू भी मौजूद थी.
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी पर्चा देते दिख रहे हैं उनके एक तरफ़ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं और दूसरी तरफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राजनाथ सिंह दिखाई दे रहे हैं. यूजर्स इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं कि क्या किसी उम्मीदवार के नामांकन के दौरान राष्ट्रपति का जाना नैतिक रूप से सही है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट
इस तस्वीर की जब जांच की गई तो पता चला कि पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की वायरल हो ये तस्वीर तो सही है लेकिन, इसकी सच्चाई कुछ और है. ये तस्वीर प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान की नहीं है. ये दावा पूरी तरह गलत है कि पीएम मोदी के नामांकन में राष्ट्रपति महोदया मौजूद रही है.
वायरल पोस्ट की रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि ये तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई थी. पीएम मोदी के पोस्ट से पता चला कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद को लेकर नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद थे. साल 2022 में द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान की है. कई मीडिया रिपोर्ट में भी सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की ही फोटो है.
हक़ीक़त ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन नहीं भरा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे. इस तरह एबीपी के फैक्ट चेक में ये दावा ग़लत निकला.
Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा आज से शुरू, सुबह सात बजे खुलेंगे केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट