Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण के लिए 1 जून को मतदान होना है. यूपी में सातवें चरण में कुल 13 सीटों पर मतदान होना है. जिसमें गोरखपुर लोकसभा सीट भी शामिल है. गोरखपुर जिले में गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र शामिल है. यहां दोनों में ही भाजपा के सांसद थे. गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा और बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 4 विधानसभा है. गोरखपुर में यदि अनुमानित जाति जनगणना की बात करें तो सवर्ण 6 लाख, ओबीसी 9 लाख, दलित 2.54 लाख, मुस्लिम के 2 लाख वोटर है.


गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर 20,74,745 है, जबकि बांसगांव में कुल वोटरो की संख्या 15,58,143 है. नई वोटर लिस्ट की बात करे तो जिले की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मिलाकर 56,039 नए मतदाता बढ़े है. इनमें से 60 प्रतिशत से अधिक महिलाएं है. जिले की सूची में 33 हजार 932 महिला मतदाता नई शामिल हुई है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 36,32,888 हो गई है.  


दोनों लोकसभा में कितने है पुरुष और महिला वोटर
गोरखपुर सदर लोकसभा क्षेत्र में कुल पुरुष वोटर 11,12,023 है. जबकि महिला वोटरों की संख्या 9,62,531 है. बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में पुरुष वोटरों की संख्या 8,42,042 तो वहीं महिला वोटरों की संख्या 7,16,023 है. दोनों लोकसभा क्षेत्र में पुरुष वोटर 19,54,065 और महिला वोटरों की संख्या 16,78554 है. गोरखपुर सदर से बीजेपी से रवि किशन शुक्ला सांसद हैं. बांसगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद बीजेपी के कमलेश पासवान हैं. गोरखपुर सदर लोकसभा सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर की मानी जाती है. योगी आदित्यनाथ यहां से लगातार पांच बार सांसद रहे हैं. 


दोनों लोकसभा के विधानसभा में कितने है मतदाता
गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 4,68209 है. गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 4,22,038 हैं. सहजनवां विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,82,853 मतदाता हैं. पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,10,764 मतदाता हैं. कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,90,881 मतदाता हैं.बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल चार विधानसभा हैं. बांसगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,79,709 वोटर हैं. खजनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,86,380 वोटर हैं. चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,55,437 वोटर हैं. चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,36,617 वोटर हैं.


साल 2017 में यहां हुआ था बड़ा उलटफेर
सीएम योगी गोरखपुर सीट से पांच बार सांसद रह चुके है. साल 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए उपचुनाव में सपा से प्रवीण निषाद ने चुनाव जीत कर बड़ा उलटफेर किया था. प्रवीण निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के पुत्र हैं. वर्तमान में भी संतकबीरनगर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.


ये भी पढ़ें: यूपी का जातीय समीकरण, कितने हैं सवर्ण, OBC, मुस्लिम समेत अन्य, देखें पूरा डाटा