Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. जहां बीजेपी (BJP) की नजर सबसे ज्यादा लोकसभा सीट पर उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है, वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी पूरी ताकत के साथ सत्ताधारी दल को टक्कर देने की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं. बीजेपी ने 2024 में सभी 80 सीटों पर विजय हासिल करने का लक्ष्य रखा है, तो वहीं तमाम विपक्षी दल सपा, बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) भी अपनी ताल ठोंक रहे हैं. आईए आपको बताते है कि 2019 लोकसभा चुनाव में यूपी में किसे कितनी सीटें मिली थी.
यूपी की राजनीति के लिहाज से 2019 का लोकसभा चुनाव बेहद अहम रहा था, इस चुनाव में पहली बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के लिए प्रदेश की दो सबसे बड़ी सियासी अदावत वाली पार्टियों सपा-बसपा ने हाथ मिला लिया था. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मायावती और अखिलेश कभी एक साथ एक मंच पर आएंगे, लेकिन 2019 में ऐसे हुआ. माना जा रहा था कि इन दोनों के हाथ मिलाने से बीजेपी को जबर्दस्त झटका लगता लेकिन ऐसा कतई नहीं हुआ. यूपी में बीजेपी की ऐसी आंधी चली कि गठबंधन हवा हो गया. वहीं कांग्रेस का तो बुरा हाल हो गया था.
2019 में किसे मिली कितनी सीटें
2019 में बीजेपी के समीकरण के आगे विपक्षी दलों के सारे दांव पेंच फेल हो गए. भाजपा ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से 62 सीटों पर पार्टी कमल खिलाने में कामयाब हो गई. वहीं बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस को दो सीटों पर जीत हासिल हुई. सपा बसपा गठबंधन कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाया. बसपा के खाते में जहां 10 सीटें आई तो वहीं सपा को सिर्फ पांच सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को तो प्रदेश में तगड़ा झटका लगा. बीजेपी ने राहुल गांधी की पारंपरिक सीट अमेठी को भी छीन लिया और कांग्रेस महज एक रायबरेली सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी, जहां से सोनिया गांधी ने चुनाव जीता. ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस मुकाबले में भी दिखाई नहीं दी.
समाजवादी पार्टी ने जिन पांच सीटों पर जीत हासिल की थी वो हैं मैनपुरी, रामपुर, आजमगढ़, संभल और मुरादाबाद. इनमें से आजमगढ़ और रामपुर सीट से अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी के खाते में चली गईं. वहीं मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा की डिंपल यादव मैनपुरी सीट को बचाने में कामयाब रहीं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश यादव का एक और बड़ा तोहफा, विधानसभा में बढ़ेगी हलचल