Lok Sabha Election In UP Updates: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली से जारी होने वाली भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी की चौदह सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. आज यूपी कोर कमेटी की फिर से बैठक होगी. ये बैठक आज दोपहर 12 बजे से होगी. जिसमें राज्य की सभी सीटों पर चर्चा पूरी हो जायेगी.
राज्यसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब बीजेपी और भी ज्यादा उत्साहित हैं और नए उत्साह के साथ लोकसभा की तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी ने इस बार यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा हैं. ऐसे में जिताऊ प्रत्याशियों को लेकर गहनता से मंथन किया जा रहा है. पार्टी चाहती है हरेक सीट पर ऐसे प्रत्याशी को उतारा जाए जो पार्टी की जीत को सुनिश्चित कर सके.
यूपी में तेज हुई लोकसभा चुनाव की लड़ाई
यूपी में सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाया हुआ है. एक तरफ जहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच अलायंस है, जिसमें कई छोटे-छोटे दलों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन हैं, जिमसें बीजेपी के साथ, अपना दल सोनेलाल, निषाद पार्टी, ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा समेत अन्य दल शामिल हैं. यूपी में एनडीए काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही हैं.
इधर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अकेले ही चुनाव लड़ने का एलान किया है. जिसके बाद यूपी में इस बार तीन तरफा लड़ाई देखने को मिल सकती है. हालांकि चुनाव से पहले बसपा में ही बड़ी टूट होते दिख रही है. बसपा के सभी दस सांसदों के पार्टी छोड़ने की खबरें चर्चा में बनी हुई है. गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को सपा पहले ही टिकट दे चुकी है तो वहीं बसपा सांसद रितेश पांडेय भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस बीच बसपा के तीन और सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं जो कभी भी बसपा छोड़ने का एलान कर सकते हैं. इनके अलावा कुछ सांसद कांग्रेस और सपा के भी संपर्क में है.