BSP के इतिहास में पहली बार बहुत बड़ा बदलाव, लोकसभा चुनाव से पहले नई सूरत में पार्टी, आकाश आनंद का अहम एलान
आकाश आनंद की अगुवाई में लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी नई शक्ल लेती दिख रही है. बसपा के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने बड़ा फैसला किया है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है. यह बदलाव पीढ़ीगत भी नजर आ रहा है. बसपा के इतिहास में पहली बार मिसकॉल नंबर जारी किया गया है. ये नंबर आकाश आनंद से जुड़ने के लिए है. चूंकि वे बसपा सुप्रीमो मायावती के घोषित उत्तराधिकारी हैं तो यही टीम पार्टी के लिए भी काम करेगी. आकाश आनंद की अगुवाई में लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी नई शक्ल लेती दिख रही है.
बसपा ने आकाश आनंद से जुड़ने के लिए 9911278181 फोन नंबर जारी किया है. एक पोस्टर पर लिखा है- मुझसे जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें. मेरे साथ चलें बीएसपी से जुड़ें.
इस सदंर्भ में आकाश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा- ना रुके हैं, ना रुकेंगे, सत्ता की ‘गुरु किल्ली’ लेकर रहेंगे. अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए, सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष के लिए, देश में समतामूलक समाज बनाने के लिए हमें संगठित होना होगा, और ये आपसे शुरू होगा. इस मिशन से जुड़ने के लिए 9911278181 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और सीधे मुझसे जुड़िये.
15 जनवरी को ऐप लॉन्च
दीगर है कि बसपा, मायावती के जन्मदिन पर 15 जनवरी को पार्टी का ऐप भी लॉन्च करने जा रही है. इस ऐप के जरिए युवाओं से जुड़ने की कोशिश होगी. यह ऐप पीएम नरेंद्र मोदी के नमो ऐप के तर्ज पर बना है. इसमें बसपा से संवाद करने और फीडबैक जैसे ऑप्शन्स भी हैं.
बता दें बीते साल मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. इसके बाद से ही वह लगातार एक्टिव हैं. हालांकि उनके पास फिलहाल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जिम्मेदारी नहीं है. मायावती ने फिलहाल यूपी की जिम्मेवारी अपने पास ही रखी है.