UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. दावा है कि राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक साथ आ सकते हैं. माना जा रहा है RLD चीफ़ जयंत चौधरी अखिलेश यादव के प्रस्ताव से नाराज़ चल रहे हैं. अखिलेश का प्रस्ताव है कि सात सीट RLD ले लेकिन उसमें से चार सीट पर RLD के सिंबल पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लड़ेंगे. इसे लेकर जयंत पर जाटों और कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस से गठबंधन तोड़ने का भारी दबाव है. सूत्रों के मुताबिक एनडीए में आने पर दो सीटो पर आरएलडी को चुनाव लड़ाया जा सकता है - बागपत और मथुरा की सीटें आरएलडी को दी जा सकती हैं. एक राज्यसभा की सीट भी RLD को दी जा सकती है.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल तीन सीटों पर चुनाव लड़ा और उसका खाता नहीं खुला. उस चुनाव में सपा और रालोद का अलायंस था. साल 2022 विधानसभा चुनाव  में भी सपा और रालोद साथ थे. इस चुनाव में RLD 33 सीटों  पर लड़ी और 9 सीटों पर जीत हासिल हुई.


बीजेपी नेताओं से जयंत ने की मुलाकात
पश्चिमी यूपी के सियासी गणित की बात करें तो यहां 27 लोकसभा सीटें हैं. इसमें से BJP 19 ,SP 4 और BSP 4 सीटों पर जीती थी. सूत्रों का दावा है कि जयंत चौधरी गठबंधन के लिए बीजेपी से बातचीत कर रहे हैं. दावा है कि बीजेपी और रालोद की 3 से 4 सीटों पर बात चल रही है. जब भी आरएलडी/बीजेपी की बातचीत औपचारिक होगी, आरएलडी INDIA गठबंधन छोड़ सकती है.


सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि जयंत चौधरी पहले ही बीजेपी के कुछ शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी कैडर इस आरोप से नाराज है कि सपा कैराना और मुजफ्फरनगर से आरएलडी के सिंबल पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. नीतीश के बाहर जाने और ममता बनर्जी की गठबंधन से दूरी ने भी शायद जयंत को फिर से बीजेपी के साथ बातचीत शुरू करने के लिए  प्रोत्साहित किया है .कुछ आरएलडी सूत्रों का कहना है कि उन्हें भी सपा के साथ गठबंधन में अच्छे प्रदर्शन की बहुत उम्मीद नहीं थी.


Bharat Jodo Nyay Yatra में अखिलेश यादव भी होंगे शामिल, बीजेपी बोली- इनका कोई अस्तित्व नहीं