Lok Sabha Election 2024: यूपी में 11 सीटों के प्रस्ताव से कांग्रेस नाराज! सपा से कहा- हल्के में न लें, हम...
UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में अलायंस के लिए कांग्रेस ने सपा के सामने अपनी बात रख दी है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस की बातचीत बसपा से जारी है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) अलायंस के बीच सीट शेयरिंग अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 11 सीटों का प्रस्ताव दिया है तो वहीं कांग्रेस की यूपी इकाई के मुखिया अजय राय ने कहा है कि हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि सपा से सीटों को लेकर बातचीत जारी है. कांग्रेस को हल्के में न लिया जाए. कांग्रेस सूत्र ने कहा कि कांग्रेस सम्मानजनक सीट बंटवारा चाहती है..सपा के साथ बातचीत अच्छी चल रही है और हमें उम्मीद है कि इसका निष्कर्ष अच्छा निकलेगा.
Ram Mandir News: रामलला के दर्शन को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, सीएम योगी का प्रस्ताव स्वीकार
अखिलेश के प्रस्ताव पर भी सूत्रों ने किया बड़ा दावा
अखिलेश के प्रस्ताव पर कांग्रेस सूत्र ने कहा कि सपा की एकतरफा घोषणाओं की भावना सही नहीं है और हम उन पर सहमत नहीं हैं. सूत्रों ने दावा किया कि अगर यूपी में सपा के साथ सीट शेयरिंग की बातचीत सफल नहीं होगी तो कांग्रेस के लिए बीएसपी और अन्य छोटे क्षेत्रीय दलों के साथ जाने का विकल्प खुला है. सूत्रों का दावा है कि बसपा से अलायंस के लिए बातचीत जारी है.
उधर, इस मुद्दे पर सपा सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के बसपा गठबंधन के साथ बातचीत पर डिंपल यादव ने कहा कि यह तो पार्टी का आला नेतृत्व तय करेगा लेकिन जितनी जल्दी सीटों पर फैसला होगा उतनी गठबंधन को और बीजेपी को हराने में मजबूती मिलेगी. वहीं सपा बसपा और कांग्रेस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि गठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. सीट तय हो रही हैं.
इन सबके बीच सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. पीडीए ही एनडीए को हराएगा.