UP Lok Sabha Elections Live: यूपी बीजेपी की अहम बैठक आज दिल्ली में, फाइनल होगी सीटों पर चर्चा, इन 14 पर हो सकता है एलान
UP Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: यूपी की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी ने अपना जोर लगा रखा है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच अलायंस है तो वहीं BSP अकेले चुनाव लड़ रही है
LIVE
Background
Lok Sabha Election In UP Live Updates: लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली से जारी होने वाली भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी की चौदह सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है. आज यूपी कोर कमेटी की फिर से बैठक होगी. दोपहर 12 बजे से होगी. राज्य की सभी सीटों पर चर्चा पूरी हो जायेगी.
बता दें राज्य की 80 लोकसभा सीटों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना जोर लगा रखा है. एक ओर जहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच अलायंस है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है
भारतीय जनता पार्टी को सुभासपा, निषाद पार्टी, समेत कुछ अन्य छोटे दलों का साथ मिला हुआ है. बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन ने 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
ओवैसी यूपी से लड़ेंगे चुनाव?
ओवैसी की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव से समझौते की इच्छा जताते हुए पांच सीटों की डिमांड कर दी है. अखिलेश यादव को यह धमकी भी दी गई है कि अगर उन्होंने एमआईएम से समझौता कर उसे पांच सीटें नहीं दी तो असदउद्दीन ओवैसी यूपी में न सिर्फ खुद किसी सीट से चुनाव लडेंगे, बल्कि मुस्लिम बाहुल्य पचीस दूसरी सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतारेंगे.
रायबरेली में प्रियंका के पोस्टर
लोकसभा चुनाव से पहले रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का बैनर लगाया गया.
विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव
लोकसभा चुनाव के पहले राज्यसभा चुनाव में भाजपा की जीत ने सपा के सामने अपने विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती बढ़ा दी है. ऐसे में अब एमएलसी चुनाव सपा के लिए एक बड़ी परीक्षा बनने जा रहा है. इस बार विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है. अगर क्राॅस वोटिंग नहीं हुई तो 10 सीटें भाजपा और तीन सीटें सपा के खाते में जाएंगी.
आज जारी हो सकती है पहली लिस्ट
गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली से जारी होने वाली भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी की चौदह सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल किए जाने की पूरी संभावना है.