I.N.D.I.A अलायंस की बैठक के बाद सीट शेयरिंग पर Jayant Chaudhary बोले- बात तो लंबी चौड़ी हुई है...
I.N.D.I.A अलायंस की बैठक के बाद RLD नेता जयंत चौधरी ने कहा कि अच्छी बात हुई है और सहमति से फैसला होगा.
INDIA Alliance Meeting: आम चुनाव 2024 के लिए I.N.D.I.A. अलायंस की बैठक हुई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया अलायंस की इस चौथी बैठक में सीट शेयरिंग, पीएम फेस और अलायंस कोआर्डिनेटर को लेकर चर्चा हुई. इन्ही विषयों पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी
इंडिया अलायंस की बैठक पर आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "सभी फैसले सबकी सहमति से लिए गए हैं. जिस बात पर सबकी सहमति बनी है, उसकी घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी..."
यूपी पर सबकी नजर
सीट शेयरिंग पर जयंत चौधरी ने कहा कि बात तो लंबी चौड़ी हुई है. अच्छी बात हुई है. जल्द ही सारे फैसले सामने आएंगे. इसी बैठक में शामिल हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. INDIA गठबंधन बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे.हम बीजेपी को हराएंगे. यूपी में 80 हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी. "
I.N.D.I.A. में आएगी BSP? अखिलेश यादव बोले- जो कहना था वो कह दिया...
बता दें यूपी में सपा, कांग्रेस और रालोद INDIA गठबंधन के परचम तले चुनाव लड़ेंगे. हालांकि एमपी में सपा और राजस्थान में रालोद के साथ कांग्रेस ने जिस तरह से सीट शेयरिंग का मुद्दा निपटाया, उससे अखिलेश और जयंत खुश नहीं माने जा रहे हैं. उधर, यूपी में कांग्रेस 20-22 सीटों की डिमांड कर रही है. ऐसे में 80 लोकसभा सीट वाले यूपी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
ये नेता हुए बैठक में शामिल
दिल्ली स्थित अशोक होटल में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जनता दल (यू) से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार तथा शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने हिस्सा लिया.