Lok Sabha Election के पहले RLD का बड़ा फैसला, 20 नेताओं को दी अहम जिम्मेदारी, लिस्ट जारी
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में कमेटी विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव पदों पर नियुक्ति की है. यहां देखें पूरी लिस्ट-
UP News: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल ने उत्तर प्रदेश में कमेटी का विस्तार किया है. पार्टी ने प्रतापगढ़ के रामलखन यादव को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में दी. उन्होंने लिखा- राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र) द्वारा प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं.
रालोद ने उपाध्यक्ष के अलावा महासचिव और सचिव पदों पर भी नियुक्ति की है. रोहित अग्रवाल द्वारा पोस्ट की गई सूची के अनुसार लखनऊ के संतोष यादव, फतेहपुर के चौधरी भूपाल सिंह, मिर्जापुर के राजकुमार उपाध्याय, लखनऊ के केजी वर्मा, शामली के सत्यवीर पंवार, गाजियाबाद के रविंद्र चौहान, बुलंदशहर के अरुण चौधरी, मेरठ के डॉक्टर सुशील, जौनपुर के रघुनाथ यादव और लखनऊ की प्रीति श्रीवास्ताव को महासचिव नियुक्त किया गया है.
राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र) द्वारा प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए निम्नलिखित पदाधिकारियों की घोषणा की जाती है।
— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) December 5, 2023
सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई व शुभकामनाएं@jayantrld pic.twitter.com/YtZBHM296j
इन्हें मिली सचिव पद की जिम्मेदारी
इसके अलावा अलीगढ़ के ओपी सिंह कमांडो, देवरिया के विनोद यादव, अंबेडकरनगर की लता मंगेश यादव, गोंडा के सूर्यनारायण सिंह, लखनऊ के राजेश मौर्य, श्रावस्ता के राजेश शुक्ला, गोरखपुर के नवीन पांडेय, श्रावस्ती के सैय्यद अली शाह और कुशीनगर के मनीष पांडेय को सचिव की जिम्मेदारी मिली है.
इससे पहले पार्टी के तीन नेताओं- आरिफ महमूद, अमित कुमार पटेल और मनजीत सिंह रालोद और उसके नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी. मनजीत सिंह ने कहा था कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई मैंने पूरी की और ईमानदारी से अपना काम किया. आज दुःखी होकर भारी मन से इस्तीफा दे रहा हूं.