Uttarakhand Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड स्थित रुद्रपुर जाएंगे. अपनी सभा के जरिए वह उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- माँ भारती के अनन्य उपासक, नए व सशक्त भारत के शिल्पकार, देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव रखने वाले जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखण्ड आगमन पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन !


उत्तराखंड आने से पहले पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी. उन्होंने लिखा- देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही देश की जनता ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की विजय का संकल्प ले लिया है. इस संकल्प की सिद्धि के लिए अपने समस्त परिवारजनों का आशीर्वाद हमारे साथ है. उत्तराखंड के रुद्रपुर में आज दोपहर करीब 12 बजे जनता-जनार्दन से संवाद का सौभाग्य मिलेगा.


साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. टिहरी गढ़वाल ,गढ़वाल ,अल्मोड़ा ,हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 


आइए हम आपको राज्य के जातीय समीकरण के बारे में बताते हैं जो राज्य की सियासी तस्वीर तय करते हैं.


एक संभावित आंकड़े के अनुसार उत्तराखंड में क्षत्रिय -35%, ब्राह्मण - 25 %, एससी - 19 %, मुस्लिम  14 %, एसटी-OBC 5 % और अन्य जातियां 2 % है.


साल 2014 के चुनाव परिणामों की बात करें तो टिहरी गढ़वाल में माला राज्य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल में भुवन चंद्र खंडूड़ी, अल्मोड़ा में अजय टम्टा, हरिद्वार में रमेश पोखरियाल निशंक और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर में भगत सिंह कोशियारी ने जीत दर्ज की थी.