Mission 2024: बलिया ( Ballia) दौरे पर आए बिहार सरकार में मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने आज (26 अगस्त) बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राम और हनुमान बीजेपी के काम नहीं आएंगे. मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि एनसीपी नेता शरद पवार विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) के साथ हैं और देश से बीजेपी का सफाया करने में विपक्षी दलों की मदद करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने (Lok Sabha Election 2024P की अटकलों पर भी बयान दिया.
क्या फूलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे नीतीश कुमार?
जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा कि लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार फुलपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरें. लेकिन मुख्यमंत्री और पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं आया है. सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि फैसला मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होनेवाली इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद लिया जाएगा. जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी.
मंत्री श्रवण कुमार ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इच्छा पर गोलमोल जवाब दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल ने राहुल गांधी को विपक्ष का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाये जाने की इच्छा जताई थी. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक ही इच्छा है कि विपक्षी महागठबंधन इंडिया की सरकार बने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी विरोधी विचारधारा के दलों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं.
लालू प्रसाद के केस पर क्या बोले श्रवण कुमार?
विपक्षी सरकार बनने पर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने का सवाल भी बिहार सरकार में मंत्री से पूछा गया. उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि साजिश के तहत दर्ज कराए गए मुकदमों की जांच होगी. इंडिया गठबंधन की सरकार में पक्ष या विपक्ष सबके साथ इंसाफ होगा. मंत्री ने दावा किया बीजेपी सरकार का सफाया 2024 के लोकसभा में होगा.
उन्होंने कहा कि भगवान जानते हैं कि बीजेपी वाले नकली हैं. बस चुनाव के समय भगवान की आराधना करते हैं. चुनाव खत्म होने पर भगवान याद नहीं आते है. श्रवण कुमार ने कहा कि महागठबंधन की मुंबई बैठक के बाद स्थिति साफ हो जाएगी इंडिया में कौन दल साथ है और कौन दल अलग काम करेगा. उन्होंने दोहराया कि शरद पवार इंडिया गठबंधन के साथ बीजेपी का सफाया करने में शामिल होंगे.