Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए (NDA) गठबंधन में आने के बाद सुभासपा (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) विपक्ष पर हमलावर हैं. गोरखपुर में उन्होंने कहा कि सुभासपा समाजवादी पार्टी का विकल्प बनकर उभरी है. उनकी पार्टी ने महिलाओं को एकजुट करने का काम किया. सुभासपा के सम्मेलन में 10 से 20 हजार लोग जुट जाते हैं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैनपुरी, सहारनपुर, झांसी और गोरखपुर में सम्‍मेलन से सुभासपा के मजबूत संगठन की ताकत दिखती है. यही वजह है कि हर दल सुभासपा को साथ लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में सुभासपा-सपा का गठबंधन था. गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली. अब उन्होंने सपा का साथ छोड़ दिया है.


विपक्ष पर हमलावर ओम प्रकाश राजभर


लोकसभा चुनाव में सपा का अब खाता भी नहीं खुलेगा. इसलिए समाजवादी पार्टी परेशान है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव को जमीनी सच्चाई का पता चल चुका है. संसद में विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हमला बोलते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. विपक्षी एकता के पास ताकत नहीं बची है. इसलिए चुनाव जीतने का सवाल कहां पैदा होता है. उन्होंने सपा को यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर उतरने की चुनौती दी.


शिवपाल यादव के सवाल पर किया दावा


बीजेपी की विचारधारा के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने साथ होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी स्वतंत्रता दिवस की खुशी मना रही है. इसलिए देशवासियों को भी खुशी मनाना चाहिए. शिवपाल यादव की तरफ से मिले प्रस्ताव के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने बड़ी बात कही. सपा में दोबारा जाने के सवाल पर उन्होंने इंकार किया. उन्होंने दावा किया कि शिवपाल खुद उनके साथ (सुभासपा) आएंगे. ओम प्रकाश राजभर सर्किट हाउस में 8 जिलों के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक करने आए थे.


UP Politics: मायावती के भतीजे आकाश आनंद के बयान पर चंद्रशेखर आजाद की पहली प्रतिक्रिया, कही हैरान करने वाली बात