Mission 2024: बीजेपी (BJP) लोकसभा चुनाव की रणनीति को धार देने में जुट गई है. चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) का सामने करने के लिए पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी विपक्ष को बूथवार घेरेगी. हर बूथ का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया टीम को मजबूत किया जाएगा. बीजेपी की सोशल मीडिया टीम विपक्ष के झूठे प्रचार को उजागर करेगी. प्रदेश के सभी 1,62,000 बूथों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जाएगा. हर बूथ पर दो-दो व्हाट्सएप ग्रुप काम करेंगे. सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की विचारधारा का काम सौंपा जाएगा. बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित युवाओं को जोड़ने की भी कवायद है. व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से विपक्ष के सरकार विरोधी प्रचार का मुकाबला किया जाएगा.
चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर कार्यशाला आयोजित करेगी बीजेपी
बीजेपी लखनऊ के साथ-साथ 12 जिलों में सोशल मीडिया कॉन्क्लेव कराएगी. सोशल मीडिया कॉन्कलेव में इंफ्लुएंसर को न्योता दिया जाएगा. बीजेपी की कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी पहुंचेंगे. जिलास्तरीय कार्यशाला का भी आयोजन कराया जाएगा. 12- 12 कार्यकर्ता सोशल मीडिया और आईटी टीम में होंगे. एक को संयोजक, दूसरे को सहसंयोजक और बाकी अन्य को फेसबुक ,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और X का प्रभारी बनाया जाएगा.
आईटी कार्यकर्ताओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समझने का सुझाव
विधानसभा और मंडल स्तर पर भी दो की बजाय पांच की टीम लगाई जाएगी. बदलाव इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा. बीजेपी की आईटी टीम को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी समझने की सलाह दी गई है. विपक्ष की फेक आईडी पहचान कर जनता के सामने लाने की भी योजना बनी है. बीजेपी के उत्तर प्रदेश में 98 संगठनात्मक जिले हैं. 98 संगठनात्मक जिलों में आईटी और सोशल मीडिया पर आयोजित कार्यशाला 15 सितंबर तक पूरी हो जाएगी. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में ट्विटर और फेसबुक को हथियार बनानेवाली बीजेपी ने इस बार व्हाट्सएप पर ज्यादा भरोसा जताया है.